21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करवा चौथ पर बोले Amitabh Bachchan- प्रेम के तरीके बदल गए, इमोजी आ गए, लेकिन असली भाव की जगह नहीं ले सकते

करवा चौथ ( Karwa Chauth ) के पर्व पर अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने तकनीक और परम्परा पर अपनी राय पेश की है। उनका मानना है कि लोग आज भी भारतीय परम्पराओं को हमेशा की तरह मना रहे हैं। हालांकि तरीका बदल गया है। इमोजी आ गए हैं, असली के जो भाव हैं, उनकी जगह ये कभी नहीं ले सकते हैं।

2 min read
Google source verification
करवा चौथ पर बोले Amitabh Bachchan- प्रेम के तरीके बदल गए, इमोजी आ गए, लेकिन असली भाव की जगह नहीं ले सकते

करवा चौथ पर बोले Amitabh Bachchan- प्रेम के तरीके बदल गए, इमोजी आ गए, लेकिन असली भाव की जगह नहीं ले सकते

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने कोरोना काल में वर्चुअल वर्ल्ड को फलते-फूलते देखा है। बिग बी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में करवा चौथ ( Karwa Chauth ) के संदर्भ में लिखा, 'महामारी के समय में ही आभासी दुनिया का प्रचार-प्रसार हुआ है। प्रियजनों के दूर रहने के बावजूद महिलाएं दुल्हन की तरह से सज-धजकर पारंपरिक पूजा-अर्चना के बाद फेसटाइम की मदद से अपने चांद को देखकर अपना व्रत तोड़ रही हैं, लोग एक-दूसरे को खाना खिला रहे हैं।'

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड नाइट पार्टीज में क्यों नहीं जाते अजय देवगन, अक्षय कुमार और सनी देओल? खुद ने बताए कारण

असली भावों का स्थान इमोजी नहीं ले सकते
उन्होंने आगे लिखा, यह देश इस तरह की भावनाओं व संस्कृति से समृद्ध है। यहां हजारों साल पुरानी पंरपराएं आज भी जीवित हैं। ये जिस तरीके से बनाए गए हैं, जिस तरह से सालों साल चले आ रहे हैं, किस भक्ति में लोग आज भी इन्हें मना रहे हैं, इनका पालन कर रहे हैं और इनकी हमेशा रहने वाली उपस्थिति। लेकिन वक्त के साथ प्रेम, स्नेह को जाहिर करने का नया तरीका कई तरह के इमोजी हैं, हालांकि असली के जो भाव हैं, उनकी जगह ये कभी नहीं ले सकते हैं।

शरीर और आराम पर लिखी काम की बात
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए फैंस को एक्टिव रहने और काम करने का टिप्स दिया। अभिनेता ने अपने टिप्स शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, 'आप अपने शरीर को जितना आराम दोगे उतना ज्यादा वह मांगेगा, और जितना उससे काम लोगे उतना ज्यादा वह करेगा।'

यह भी पढ़ें : Fatima Sana Shaikh का खुलासा - लोग कहते थे काम के लिए संबंध बनाना ही रास्ता है

महानायक सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं, जहां वह अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करते रहते हैं। अभिनेता ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया था। बिग बी ने लिखा, 'एकमात्र व्यक्ति जिसका सामना आपको सुबह करना पड़ता है, वह आप खुद हैं। जब युवा होते हैं, तो लगता है कि आपको पूरी दुनिया को खुश करना है। नहीं! वह करें जो आपको खुश करता है, वैसा जीवन बनाएं जिसे आप जीना चाहते हैं। अगर आप ऐसा कर सकते हैं, तो आप हर सुबह किसी को प्यार करते हुए देखेंगे।'