
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हर को काम करना चाहता। हर कोई उनके साथ फिल्म में एक सीन तक करने को तैयार रहते हैं। लेकिन महानायक किसी और के साथ काम कना चाहते हैं।अमिताभ बच्चन का मन इन दिनों एक बॉलीवुड कलाकार के साथ काम करने के लिए मचल रहा है।
सूत्रों के अनुसार अमिताभ बच्चन ने खुद एक डायरेक्टर को कहा है कि वह ऐसी स्क्रिप्ट लिखें, जिसमें उनकी और उनके फेवरेट कलाकार की मुख्य भूमिका हो।
वह अभिनेता कोई और नहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने अभिनय से करोड़ों लोगों को अपना फैन बना लिया है। अमिताभ बच्चन के फेवरेट एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं।
खबर है कि अमिताभ बच्चन ने निर्देशक सुजॉय घोष से कहा है कि वह ऐसी स्क्रिप्ट लिखें, जिसमें वह और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य किरदारों में हों।
अमिताभ बच्चन ने पिछले दिनों नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'बदलापुर' देखी। इसके बाद बिग बी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को टैलेंट का पॉवरहाउस बताया। लेकिन अब उत्सुक होने की बारी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की है, क्योंकि खुद बिग बी उनके साथ काम करने के इच्छुक हैं। जब टैलेंट के दो पॉवरहाउस अमिताभ बच्चन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे तो दृश्य देखने वाला होगा।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में अपनी कला की छाप छोड़ी थी।
Published on:
02 Apr 2015 06:15 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
