एमी जैक्सन ने ‘रजनीकांत के 2.0 की भूमिका के लिए स्कारलेट जोहानसन की दिनचर्या को अपनाया!
अपने किरदार में ढलने के लिए इन दिनों एमी ने एक विशेष फिटनेस दिनचर्या अपनायीं हैं। हॉलीवुड स्टार स्कारलेट जोहानसन ने 2012 में रिलीज हुई एवेंजर्स फिल्म में निभायी ब्लैक विडो भूमिका के लिए जिस फिटनेस दिनचर्या को अपनाया था।