27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी करती थी सेल्स एग्जिक्यूटिव की जॉब, अनंत अंबानी से नाम जुड़ते ही रातों-रात हुई फेमस, जानें उनके बारे में कई दिलचस्प बातें

आकाश की शादी 9 मार्च को श्लोका मेहता के साथ सम्पन्न हुई है।

2 min read
Google source verification
Mukesh Ambani Anant Ambani Radhika Merchant

Mukesh Ambani Anant Ambani Radhika Merchant

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी पिछले दिनों अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) की शादी को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। आकाश की शादी 9 मार्च को श्लोका मेहता के साथ सम्पन्न हुई है। इस पूरी शादी में सभी का ध्यान अपनी ओर एक लड़की ने खींचा। ये लड़की थी राधिका मर्चेंट। Radhika Merchant , Mukesh Ambani के छोटे बेटे अनंत अंबानी की खास (anant ambani radhika merchant)दोस्त हैं। दोनों की एक साथ की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।

आपको बता दें कि राधिका बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। वीरेन 'Encore Healthcare' के सीईओ और वाइस चेयरमैन हैं। वहीं राधिका की एक बहन अंजलि है। अंजलि भी इसी कंपनी में डायरेक्टर हैं। बता दें कि राधिका ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट किया।

इसके बाद वो भारत आ गईं और साल 2017 में Isprava में सेल्स एग्जिक्यूटिव के तौर पर काम करने लगीं। यही नहीं राधिका ने केडार कंसलटेंट, देसाई एंड दिवानजी और इंडिया फर्स्ट जैसी कंपनियों के साथ भी काम किया है। वहीं खबरों की मानें तो राधिका ने अपनी एक फर्म भी शुरू की है।