
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्हें एकता कपूर के सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से घर-घर में पहचान मिली। इस शो ने अंकिता को रातोंरात स्टार बना दिया। उनकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उन्हें फिल्मों तक के ऑफर आने लगे। साल 2019 में उन्ळोंने एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा भी गया। लेकिन अब एक्ट्रेस को हिंदी फिल्मों का ऑफर मिलना बंद हो गया है। इस बारे में एक्ट्रेस ने अब खुलकर अपनी बात की है।
बता दें कि अंकिता लोखंडे ने कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' में 'झलकारीबाई' का रोल प्ले किया था। इस फिल्म में उनकी उन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों का दिल भी जीत लिया था। लेकिन अब लगता है कि उनका यही रोल उनके करियर में रोड़ा बन गया है। क्योंकि अंकिता को इस फिल्म के बाद दोबारा ऐसा रोल ऑफर ही नहीं हो सका है। इतना ही नहीं उन्हें हिंदी फिल्मों के कोई भी ऑफर नहीं मिले हैं।
यह भी पढ़े - हेरा फेरी 3 में संजय दत्त की एंट्री से गदगद हुए सुनील शेट्टी, तारीफ करते हुए कह डाली ये बात
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंकिता ने कहा कि उनका कोई गॉडफादर नहीं है। वह टैलेंटेड हैं, लेकिन आपके पास चीजें आनी तो चाहिए कुछ मना करने के लिए। उन्होंने बताया कि अब मार्केट काफी अलग है और जैसा कि लोग कहते हैं कि उन्हें अच्छे ऑफर नहीं मिल रहे, ऐसा कुछ भी मेरे साथ नहीं हुआ। मेरे पास ऐसे कोई ऑफर आए ही नहीं कि मैं मना कर दूं, और मैं काम मांगने नहीं जा सकती।
गौरतलब है कि अंकिता लोखंडे ने साल 2009 में टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से कामयाबी हासिल की थी। इस शो में वे लेट एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ दिखाई दी थीं। दोनों को यहीं से एक-दूसरे से प्यार हो गया। लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद यह कपल एक-दूसरे से अलग हो गए। 2022 में पवित्र रिश्ता का सीक्वल शुरू हुआ, जिसमें अंकिता लोखंडे के अपोजिट शहीर शेख ने मानव का रोल प्ले किया था।
यह भी पढ़े - झूठा गाने के लॉन्च इवेंट पर दहाड़े मारकर रोईं राखी सावंत, बोलीं- मैं इंसान नहीं हूं...
Published on:
14 Mar 2023 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
