31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anupama Spoiler : जोरदार थप्पड़ लगाकर पाखी के होश ठिकाने लगाएगी अनुपमा, बेटी-दामाद को करेगी बेघर

Anupama 15th November 2022 Written Episode Update : 'अनुपमा' (Anupama) सीरियल में आने वाला एपिसोड और भी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है। शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, पाखी को थप्पड़ लगाकर उसके पैसों की गर्मी को शांत करेगी और बेटी-दामाद को घर से निकालने का फैसला लेगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Nov 15, 2022

anupama_15th_november_2022_written_episode_update.png

Anupama Spoiler : जोरदार थप्पड़ लगाकर पाखी के होश ठिकाने लगाएगी अनुपमा, बेटी-दामाद को करेगी बेघर

Anupama 15th November 2022 Written Episode Update : रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर 'अनुपमा' (Anupama) सीरियल में एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं। जिससे शो की टीआरपी धमाल मचा रही है। मेकर्स इन दिनों पाखी और अधिक का ट्रक लाकर शो को और दिलचस्प् बनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। जैसा कि पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि पाखी के सिर पर पैसों का भूत चढ़ गया है। वह बरखा की बातों में इस कदर फंस गई है, कि अब उसे अपनी मां से बदतमीजी करने का जरा भी मलाल नहीं है। लेकिन अनुपमा भी पाखी की मां है, उसके सिर से पैसों का भूत उतारने के लिए अनुपमा भी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। वह पाखी की अक्ल को ठिकाने लगाने की फिराक में है।

शो अनुपमा (Anupama) के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी ने 60 लाख के जेवर लिए है, जिसके बारे में जानकर अधिक पाखी से गुस्सा हो जाएगा। हालांकि इसका पाखी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अधिक उसे बताएगा कि उसे मंथली एक लाख रुपए सैलेरी मिलेगी। इसलिए वह 60 लाख रुपए अफार्ड नहीं कर सकता। जिसपर पाखी उल्टा अधिक को खरी-खोटी सुनाएगी। पाखी अधिक से कहेगी कि तुमने प्रॉमिस किया था मेरे सारे ख्वाब पूरे करोगे। तुम अनुज के यहां एक लाख की नौकरी क्यों कर रहे हो, तुम्हें तो उनसे हिस्सा मांगना चाहिए। ये बात अनुपमा सुन लेगी और वह पाखी पर और ज्यादा भड़क जाएगी।

इस बीच पाखी, बरखा के सहेलियों के सामने बढ़-चढ़कर बोलेगी। वह अपनी मां की बेज्जती करते हुए कहेगी कि मेरी मां ने भी अमीर आदमी से शादी की तो अब मैं कर रही हूं तो क्या बुराई है। हर किसी का सपना होता है अमीर इंसान से शादी करना। पाखी की ये बातें अनुपमा सुन लेगी। जब पाखी कमरे से निकलने चलेगी तभी वहां अनुपमा आ जाएगी और उसे अपने साथ कमरे में ले जाएगी। यहां अनुपमा अपनी बेटी को जोरदार थप्पड़ लगाएगी। जिसपर पाखी भी भड़क जाएगी। वह गुस्से में आकर कमरे का सामान फेंकने लगेगी और अनुपमा से अपनी गलती के बारे में पूछने लगेगी।

यह भी पढ़े - RRR 2: SS Rajamouli ने 'आरआरआर' के दूसरे पार्ट पर लगाई मुहर, बताया कब रिलीज होगी फिल्म

अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी चिल्ला-चिल्ला कर अपनी मां से गलती के बारे में पूछेगी। जिसपर अनुपमा भी उसे आवाज नीचे करने को कहेगी। अनुपमा पाखी से कहेगी कि तू खुद याद कर कि तूने क्या-क्या गलतियां की हैं। ये सुनकर पाखी को पिछली सब बातें याद आएंगी। जिसके बाद अनुपमा उससे कहेगी कि अब से तेरी शादी के सारे फंक्शन कैंसिल। न हल्दी, न मेंहदी और न ही साथ-फेरे कुछ नहीं होगा। ये सुनकर पाखी को झटका लग जाएगा। इसके बाद अनुपमा पाखी को घर से बेघर करने का फैसला कर लेगी। वह कहेगी कि न मैं तेरी इच्छाएं अधूरी रहने दूंगी, न तेरा लालच पूरा होने दूंगी।

यह भी पढ़े - तलाक की अफवाह के बीच Sania-Shoaib ला रहे द मिर्जा मलिक शो, लोग बोले- सब नाटकबाजी थी