scriptSS Rajamouli confirms that the second part of RRR come soon | RRR 2: SS Rajamouli ने 'आरआरआर' के दूसरे पार्ट पर लगाई मुहर, बताया कब रिलीज होगी फिल्म | Patrika News

RRR 2: SS Rajamouli ने 'आरआरआर' के दूसरे पार्ट पर लगाई मुहर, बताया कब रिलीज होगी फिल्म

locationमुंबईPublished: Nov 13, 2022 04:37:19 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

RRR 2: एसएस राजामौली ने आरआरआर (RRR) की सफलता के बाद आरआरआर का दूसरा पार्ट (RRR 2) बनाने का फैसला किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि RRR 2 की कहानी पर काम चल रहा है।

ss_rajamouli_confirms_that_the_second_part_of_rrr_come_soon.jpg
SS Rajamouli confirms that the second part of RRR come soon
RRR 2: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने आरआरआर (RRR) के सेकेंड पार्ट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कंफर्म किया है कि वह RRR का दूसरा पार्ट बनाएंगे। ये फैसला उन्होंने पहले पार्ट की धुंआधार सफलता के बाद लिया है। जाहिर है कि साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर फिल्म आरआरआर (RRR) साल 2022 में रिलीज हुई थी। इसने न सिर्फ इंडिया में, बल्कि विदेशों में भी सफलता के झंडे गाढ़ दिए थे। फिल्म सुपर-डुपर हिट रही थी। हालांकि अब फिल्म को रिलीज हुए करीब 10 महीने हो चुके हैं, लेकिन इसका खुमार अभी तक दर्शकों पर चढ़ा हुआ है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.