Anupma : उल्टा पड़ेगा बरखा का दांव सहेलियों के सामने पोल खोलेगी पाखी, अनुपमा को भी दिखाएगी तेवर
मुंबईPublished: Nov 08, 2022 10:12:39 am
Anupama 8th November 2022 Written Episode Update : अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बरखा अपनी सहेलियों के सामने पाखी को नीचा दिखाने की कोशिश करेगी लेकिन उसका ये दांव खुद उसपर ही उल्टा पड़ जाएगा।


उल्टा पड़ेगा बरखा का दांव सहेलियों के सामने पोल खोलेगी पाखी, अनुपमा को भी दिखाएगी तेवर
Anupama 8th November 2022 Written Episode Update : स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा (Anupma) में इन दिनों पाखी का फुलआन मेलोड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं मेकर्स भी शो को टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर लाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। ऐसा करने में मेकर्स काफी हद तक कामयाब होते भी दिख रहे हैं। क्योंकि दर्शकों को पाखी और अधिक का ट्रैक काफी पसंद आ रहा है। जैसा कि पिछले दिनों शो में दिखाया गया था कि पाखी अपनी शादी के लिए अच्छे बड़े वेन्यु की डिमांड करती है, लेकिन अनुपमा उसकी बात को मानने से मना कर देती है। साथ ही अनुज को भी चुप करा देती है। लेकिन पाखी की हरकतों पर यही लगाम नहीं लगेगा। वह फिर अपने पुराने तेवर में दिखेगी।