scriptAwkward Ranveer Singh Kapil Dev caught locked in a kiss at 83 | 83 प्रीमियर की रात रणवीर सिंह और क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव के बीच का ऑकवर्ड मूवमेंट हुआ कैमरे में कैद | Patrika News

83 प्रीमियर की रात रणवीर सिंह और क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव के बीच का ऑकवर्ड मूवमेंट हुआ कैमरे में कैद

Published: Dec 23, 2021 10:39:37 am

Submitted by:

Archana Keshri

रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 83 के प्रमोशन में जी जान से जुटे हुए हैं. कई दिनों से इस फिल्म के प्रमोशन में उन्होंने जान फूंक दी है। बुधवार को मुंबई में इस फिल्म का प्रीमियर रखा गया। जहां रणवीर सिंह हमेशा की तरह काफी उत्साहित और ऊर्जावान दिखे, वहीं उनके और क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव के बीच एक ऑकवर्ड मूवमेंट कैमरे में कैद हो गया, जब उन्होंने रेड कार्पेट पर एक-दूसरे को बधाई दी।

83 प्रीमियर की रात रणवीर सिंह और क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव के बीच का ऑकवर्ड मूवमेंट हुआ कैमरे में कैद
83 प्रीमियर की रात रणवीर सिंह और क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव के बीच का ऑकवर्ड मूवमेंट हुआ कैमरे में कैद
मुंबई में कई महीनों बाद हुए किसी फिल्म के रेड कार्पेट प्रीमियर पर सितारों का मेला देर शाम तक लगा रहा। कोरोना संक्रमण काल के बाद ये पहला मौका रहा जब किसी फिल्म की रिलीज से पहले सितारों ने एक साथ कोई फिल्म देखी और उनके आने का जश्न भी खूब जमकर मनाया गया। फिल्म ‘83’ के इस प्रीमियर ने मुंबई की फिल्मनगरी की छवि एक बार फिर से चमका दी है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.