83 प्रीमियर की रात रणवीर सिंह और क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव के बीच का ऑकवर्ड मूवमेंट हुआ कैमरे में कैद
Published: Dec 23, 2021 10:39:37 am
रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 83 के प्रमोशन में जी जान से जुटे हुए हैं. कई दिनों से इस फिल्म के प्रमोशन में उन्होंने जान फूंक दी है। बुधवार को मुंबई में इस फिल्म का प्रीमियर रखा गया। जहां रणवीर सिंह हमेशा की तरह काफी उत्साहित और ऊर्जावान दिखे, वहीं उनके और क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव के बीच एक ऑकवर्ड मूवमेंट कैमरे में कैद हो गया, जब उन्होंने रेड कार्पेट पर एक-दूसरे को बधाई दी।


83 प्रीमियर की रात रणवीर सिंह और क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव के बीच का ऑकवर्ड मूवमेंट हुआ कैमरे में कैद
मुंबई में कई महीनों बाद हुए किसी फिल्म के रेड कार्पेट प्रीमियर पर सितारों का मेला देर शाम तक लगा रहा। कोरोना संक्रमण काल के बाद ये पहला मौका रहा जब किसी फिल्म की रिलीज से पहले सितारों ने एक साथ कोई फिल्म देखी और उनके आने का जश्न भी खूब जमकर मनाया गया। फिल्म ‘83’ के इस प्रीमियर ने मुंबई की फिल्मनगरी की छवि एक बार फिर से चमका दी है।