27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“आश्रम” फ़ेम “ त्रिधा चौधरी “ ने शेयर की अपनी बोल्ड फ़ोटो

बॉलीवुड सेलिब्रिटी Tridha Choudhury ने सोशल मीडिया पर बैकलेस तस्वीर शेयर किया है। वो तस्वीर लोगों को काफ़ी ज़्यादा पसंद आ रहा है। सेलिब्रिटी त्रिधा चौधरी ने इससे पहले “आश्रम” वेब सीरीज़ में बोल्ड सीन देकर ख़ूब सारी सुर्खियां बटोरी थी। सेलिब्रिटी एक बार फिर से सुर्ख़ीयों में हैं। सेलिब्रिटी त्रिधा चौधरी ने जो बैकलेस तस्वीर शेयर किया है। उसे उनके फ़ैन्स की निगाहें हट नहीं रही हैं।

2 min read
Google source verification
tridha.jpg

New Delhi : बॉलीवुड सेलिब्रिटी Tridha Choudhury ने सोशल मीडिया पर बैकलेस तस्वीर शेयर किया है। वो तस्वीर लोगों को काफ़ी ज़्यादा पसंद आ रहा है। सेलिब्रिटी त्रिधा चौधरी ने इससे पहले “आश्रम” वेब सीरीज़ में बोल्ड सीन देकर ख़ूब सारी सुर्खियां बटोरी थी।“आश्रम” वेब सीरीज़ में बबीता का रोल निभाया था अभिनेत्री ने। इस रोल को करते हुए अभिनेत्री ने ऐसे ऐसे पोज दिए थे। जिस को देख उनके फ़ैन्स घायल हो गए थे। सोशल मीडिया पर अपने फ़ैन्स के लिए उन्होंने जो तस्वीर साझा की है। उस तस्वीर में उन्होंने बैकलेस ड्रेस पहनी हुई है। उनके इस लुक से उनके फैंस की नज़रें नहीं हट रही।

“आश्रम” वेब सीरीज़ फेम Tridha Choudhury ने अपने इंस्टाग्राम पर येलो रंग की गाउन में नज़र आयी है। गाउन में काफ़ी ज़्यादा खिल रही है। तस्वीर में देखा जा रहा है कि एक्ट्रेस अपने कमरे की बालकनी में बैठी हुई है और बाहर के नज़ारे का लुत्फ़ उठा रही है। साथ ही वह धूप को एंज्वॉय कर रही है और ब्रेकफास्ट कर रही है। तस्वीर में सामने झील है जो की तस्वीर की ख़ूबसूरती को और भी ज़्यादा बढा रहा है।

Tridha Choudhury ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस तस्वीर को अपने फ़ैन्स के लिए शेयर किया है। और साथ ही इस तस्वीर के साथ एक मज़ेदार सा कैप्शन भी लिखा है। Tridha Choudhury ने लिखा है कि- लिमिटलेस लाइफ़ जीने के लिए। आपको बता दें कि Tridha Choudhury ने सिर्फ़ वैब सीरीज़ ही नहीं की है उन्होंने वेब सीरीज़ के अलावा भी कई सारी फ़िल्में कर चुकी है। जो कि हिन्दी भाषा के अलावा मलयालम, तमिल, बंगाली और तेलगु भाषा पर आधारित फ़िल्में हैं। Tridha Choudhury ने कई फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। जो की उनके फ़ैन्स को काफ़ी पसंद आता है। Tridha Choudhury सोशल मीडिया पर काफ़ी ज़्यादा एक्टिव रहती है। वह अक्सर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती है अपने फ़ैन्स के लिए।