
Shivangi Joshi dating rumour
Shivangi Joshi : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) हाल ही में रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' (khatron Ke Khiladi) में अपने डर का सामना करते दिखीं थीं। शो की विनर तो नहीं बन सकीं लेकिन अपने स्टंट से उन्होंने फैंस की खूब वाहवाही लूटी थी। अब एक्ट्रेस एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हालांकि इस बार शिवांगी अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। अभी तक ऐसी अफवाह थी कि शिवांगी अपने को-एक्टर मोहसिन खान (Mohsin Khan) को डेट कर रही हैं। लेकिन ऐसा नहीं हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिवांगी जोशी इन दिनों किसी और के इश्क में डूबी हुई हैं।
बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नायरा उर्फ शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) टीवी के फेमस शो 'बालिका वधु 2' में दिखीं थीं। जिसमें उनके को-एक्टर रणदीप राय (Randeep Rai) थे। गॉसिप गलियारों में ऐसी खबरें है कि शिवांगी जोशी और रणदीप राय (Shivangi Joshi-Randeep Rai) अब एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। खबरों में दावा किया जा रहा है कि ये दोनों एक दूसरे को लगभग 3 महीने से डेट कर रहे हैं। हालांकि डेटिंग की इन खबरों पर कपल ने अपनी सफाई दी है।
दरअसल, रणदीप राय (Ramdeep Rai) के साथ शिवांगी जोशी का नाम पहले भी जुड़ चुका है। लेकिन लोगों को सच्चाई नहीं मालूम थी।। हालांकि अब इसकी पुष्टि हो गई है। दोनों की डेटिंग की खबर महज अफवाह नहीं बल्कि सच है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनके सूत्रों ने बताया है कि रणदीप और शिवांगी टीवी सीरियल बालुका वधु से साथ आए थे। यहीं से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी। सोर्सेज का ये भी कहना है कि कपल को एक-दूसरे के घर की बिल्डिंग के बाहर स्पॉट भी किया जा चुका है। दोनों को अगर वक्त मिलता है तो ये जिम भी साथ में जाते हैं।
हालांकि इन खबरों का शिवांगी जोशी ने खंडन किया और कहा कि 'नहीं, यह सच नहीं है। मुझे नहीं पता कि ये सब खबरें कहां से आ रही हैं।' उधर, रणदीप ने का भी जवाब आया। वह बोले, 'शिवांगी और मैं सिर्फ दोस्त हैं। मेरे बहुत कम दोस्त हैं और वह उनमें से एक है। शिवांगी जोशी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा के रूप में दिखीं थी। इस रोल में उन्हें फैंस ने काफी पसंद किया था। इसके बाद शिवंगी बालिका वधू 2 और फियर फैक्टर में दिख चुकी हैं।
Published on:
10 Dec 2022 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
