20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजय देवगन के कारण नाटू-नाटू ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, एक्टर ने किया चैंकाने वाला खुलासा

Ajay Devgn on Naatu Naatu : अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'भोला' रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बीच एक्टर फिल्म की प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि आरआरआर के गाने 'नाटू-नाटू' को ऑस्कर अवॉर्ड उनकी वजह से मिला है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Mar 25, 2023

bholaa_actor_ajay_devgan_told_on_the_kapil_sharma_show_that_naatu_naatu_won_oscar_2023_award_because_of_him.png

साउथ के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) का शानदार रिलीज को आज एक साल पूरा हो चुका है। फिल्म ने रिलीज के बाद से ही पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर दिया है। कुछ दिन पहले ही 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' (Naatu Naatu) ने ऑस्कर अवॉर्ड 2023 जीता है। फिल्म में अजय देवगन ने भी छोटा लेकिन अहम किरदार निभाया था। अब एक्टर का कहना है कि उनकी वजह से ही नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर अवाॅर्ड मिल पाया है।

बता दें कि अजय देवगन पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'भोला' (Bholaa) की प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। हाल ही में वह फिल्म की टीम तब्बू और दीपक डोबरियाल के साथ अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर पहुंचे। शो में बातचीत के दौरान एक्टर ने 'नाटू-नाटू' को मिले ऑस्कर अवॉर्ड पर भी अपना रिएक्शन दिया।

यह भी पढ़े - अजय देवगन ने दिखाया 'भोला' का सबसे खतरनाक बाइक-ट्रक चेज़ सीन

शो के दौरान कपिल शर्मा ने अजय देवगन को ऑस्कर जीतने पर बधाई दी। जिसके बाद एक्टर ने मजेदार जवाब देते हुए कहा, 'आरआरआर ने मेरी वजह से ऑस्कर जीता।' इसपर कपिल ने पूछा कि कैसे तो अजय ने जवाब दिया, 'अगर मैंने उस गाने में डांस किया होता तो वह यह कह रहे थे कि वह इतने घटिया डांसर है कि अगर उन्होंने गाने में डांस किया होता तो वह कभी नहीं जीत पाता।'

एक्टर के इस मजेदार जवाब की उनके फैंस भी प्रशंसा कर रहे हैं। गौरतलब है कि 'नाटू-नाटू' में राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने डांस किया था। वहीं नए प्रोमो में कपिल शर्मा और अजय देवगन की मस्ती भी दिखाई गई। वहीं अजय और तब्बू की फिल्म की बात करें तो 'भोला' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म को खुद अजय देवगन ने डायरेक्ट किया है।

यह भी पढ़े - भोला की रिलीज से पहले अजय देवगन ने खुद लीक की कहानी, बताया रीमेक से कितनी अलग होगी फिल्म