
साउथ के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) का शानदार रिलीज को आज एक साल पूरा हो चुका है। फिल्म ने रिलीज के बाद से ही पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर दिया है। कुछ दिन पहले ही 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' (Naatu Naatu) ने ऑस्कर अवॉर्ड 2023 जीता है। फिल्म में अजय देवगन ने भी छोटा लेकिन अहम किरदार निभाया था। अब एक्टर का कहना है कि उनकी वजह से ही नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर अवाॅर्ड मिल पाया है।
बता दें कि अजय देवगन पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'भोला' (Bholaa) की प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। हाल ही में वह फिल्म की टीम तब्बू और दीपक डोबरियाल के साथ अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर पहुंचे। शो में बातचीत के दौरान एक्टर ने 'नाटू-नाटू' को मिले ऑस्कर अवॉर्ड पर भी अपना रिएक्शन दिया।
शो के दौरान कपिल शर्मा ने अजय देवगन को ऑस्कर जीतने पर बधाई दी। जिसके बाद एक्टर ने मजेदार जवाब देते हुए कहा, 'आरआरआर ने मेरी वजह से ऑस्कर जीता।' इसपर कपिल ने पूछा कि कैसे तो अजय ने जवाब दिया, 'अगर मैंने उस गाने में डांस किया होता तो वह यह कह रहे थे कि वह इतने घटिया डांसर है कि अगर उन्होंने गाने में डांस किया होता तो वह कभी नहीं जीत पाता।'
एक्टर के इस मजेदार जवाब की उनके फैंस भी प्रशंसा कर रहे हैं। गौरतलब है कि 'नाटू-नाटू' में राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने डांस किया था। वहीं नए प्रोमो में कपिल शर्मा और अजय देवगन की मस्ती भी दिखाई गई। वहीं अजय और तब्बू की फिल्म की बात करें तो 'भोला' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म को खुद अजय देवगन ने डायरेक्ट किया है।
Published on:
25 Mar 2023 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
