12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 16 : फिनाले से पहले अब्दू रोजिक की हुई घर से छुट्टी, फूट-फूटकर रोए शिव और साजिद खान

Abdu Rozik Eviction : बिग बॉस 16 से अब्दू रोजिक का सफर खत्म हो चुका है। अपकमिंग एपिसोड में अब्दू घर से बाहर जाते हुए नजर आए हैं। शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें अब्दू के जाने के बाद घर वाले काफी इमोशनल हो गए हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Jan 14, 2023

bigg_boss_16_abdu_rozik_gets_evicted_before_finale_shiv_thakare_sajid_khan_get_emotional.jpg

Abdu Rozik Evicted in Bigg Boss 16 House

Bigg Boss 16 Update : टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) अब फिनाले से कुछ ही दूर है। इस बीच शो के कंटेस्टेंट्स को बड़ा झटका लगने वाला है। हाल ही में शो का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सामने आया है। जिसमें दिखाया गया है कि घर के सबसे क्यूट कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक (Abdu Rozik Evicted) को फिनाले से पहले बेहर कर दिया गया है। वीडियो में अब्दू रोजिक घर से बाहर आते नजर आए हैं। उनके अचानक हुए एविक्शन से शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और साजिद खान (Sajid Khan) को फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया। वहीं फैंस भी अब्दू के एविक्शन से काफी इमोशनल होने वाले हैं।

बता दें कि बिग बॉस फैन क्लब पर लगातार ऐसी खबरें आ रही थीं कि अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) फिनाले से पहले ही शो से बेघर होने वाले हैं। वहीं अब हालिया रिलीज हुए बिग बॉस प्रोमो (Bigg Boss Latest Promo) में यह बात क्लीयर हो गई है कि बिग बॉस में अब्दू रोजिक की जर्नी खत्म हो गई है। प्रोमो में बिग बॉस कहते हैं कि 16वें सीजन में ये पहली बार हो रहा है। इसके बाद अब्दू टनल की तरफ जाते हैं। हालांकि निम्रत कौर उनसे कहती हैं अब्दू रुको अभी। इसके बाद सभी घरवाले टनल के पास आकर खड़े हो जाते हैं।

यह भी पढ़े - बुर्ज खलीफा पर आज दिखाया जाएगा पठान का ट्रेलर, पूरी दुनिया देखेगी किंग खान का जलवा

शो के कंटेस्टेंट्स के साथ ही फैंस को भी ऐसा लगा कि शायद हमेशा की तरह ये बिग बॉस का प्रैंक हो हो सकता है। सभी इंतजार करते रहते हैं कि कुछ अनाउंसमेंट होगा लेकिन फिर अब्दू रोजिक बिग बॉस हाउस से बाहर चले जाते हैं। उनके जाते ही घर के सभी लोग काफी इमोशनल हो जाते हैं। खासतौर पर शिव, साजिद खान और टीना दत्ता को फूट-फूटकर रोते हुए देखा जा सकता है।

बता दें कि बिग बॉस 16 के पूरे सीजन में पहली बार देखा गया है कि जब साजिद खान किसी कंटेस्टेंट के लिए इतना इमोशनल होते दिख रहे हैं। जाहिर है कि घर में अब्दू रोजिक और साजिद खान खास बॉन्ड शेयर करते हैं। वहीं साजिद को पहले ही अंदेशा था कि अब्दू शो से बाहर होने वाले हैं। जिस तरह से घरवाले इमोशनल हो रहे हैं उसे देखकर लग रहा है कि 'छोटा भाईजान' हर किसी के लिए कितने अजीज थे।

यह भी पढ़े - आलिया-रणबीर ने पहली बार दिखाई बेबी राहा की झलक, बेटी को लेकर आउटिंग पर निकले दोनों