14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख खान से मिलने मन्नत के बाहर पहुंचे अब्दू रोजिक, इस अंदाज में पठान के जिए जताया प्यार

Abdu Rozik Reached Shah Rukh Khan house Mannat Outside : तजाकिस्तान के सिंगर और बिग बॉस 16 फेम अब्दू रोजिक पठान एक्टर शाहरुख खान से मिलने के लिए उनके घर मन्नत के बाहर पहुंचे। जहां उन्होंने एक्टर के प्रति अपना प्यार और सम्मान जताया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Jan 27, 2023

abdu_rozik_reached_shah_rukh_khan_house_mannat_outside.jpg

Abdu Rozik Reached Shah Rukh Khan house Mannat Outside

Abdu Rozik wants to Meet SRK : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) रिलीज होने के बाद से सिनेमसघरों में ताबड़तोड़ रिकॉर्ड बना रही है। हर ओर फिल्म के एक्टर और बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के चर्चे हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर सेलेब्स से लेकर उनके फैंस उन्हें ढेरों बधाईयां दे रहे हैं। इस बीच तजाकिस्तान के सिंगर और बिग बॉस 16 फेम अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) भी शाहरुख खान के घर मन्नत (Mannat) के बाहर उन्हें बधाई देने पहुंचे। इस मौके पर अब्दू ने शाहरुख के लिए खुल कर अपना प्यार जाहिर किया। उनके साथ वहां तमाम फैंस भी मौजूद रहे। उनकी यह तस्वीरें अब इंटरनेट पर धड़ाधड़ वायरल हो रही हैं।

अब्दू रोजिक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिनमें वह पठान एक्टर शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर दिख रहे हैं। वह कार के सनरूफ से बाहर निकल कर अपने में तख्ती लटकाए हुए दिख रहे हैं। उस तख्ती के जरिए अब्दू ने एसआरके और सलमान खान (Salman Khan) के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर किया है। इस दौरान उन्होंने ये भी जाहिर किया कि शाहरुख से मिलना उनका सपना है, और वे अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़े - पठान का क्रेज देख कंगना रनौत ने मारा यू-टर्न, पहले कोसा अब तारीफ करते हुए कही ये बात

इस दौरान अब्दू को फैंस भी चारों ओर से घेरे नजर आए। जिसपर अब्दू ने पने फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन किया है। पैपराजी भी उनकी तस्वीरें क्लिक करने के लिए बेकरार दिखाई दिए। जिसपर उन्होंने अलग-अलग एंगल से कैमरे को पोज दिए। अब्दू ने शाहरुख खान के प्रति अपनी दीवानगी को जमकर जाहिर किया है। साथ ही उनसे मिलने की इच्छा जताई है।

बता दें कि शाहरुख खान की 'पठान' की रिलीज के एक दिन बाद यानी 26 जनवरी को अब्दू रोजिक उनके घर के बाहर दिखाई दिए हैं। इस दौरान वह काफी खुश भी दिखाई दिए। जब तक वह मन्नत के बाहर रहे उन्होंने वहां मौजूद फैंस को खूब एंटरटेन किया। गौरतलब है कि अब्दू रोजिक ने सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 16 (Bigg Boss 16) में हिस्सा लिया था। जहां दर्शकों के वे सबसे चहीते कंटेस्टन बने थे।

यह भी पढ़े - निकाह के बाद दरगाह पर चादर चढ़ाने पहुंची राखी सावंत, शौहर आदिल के लिए मांगी ये दुआ