31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 16: टीना के इस खास की हुई दर्दनाक मौत, घर में फूट- फूटकर रोई एक्ट्रेस

Bigg boss 16 की कंटेस्टेंट टीना दत्ता ( Tina Dutta ) के साथ हाल में एक बड़ी घटना घटी। उनके किसी करीबी की अचानक मौत हो गई। इस बात का पता उन्हें बिग बॅास के घर में चला।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 04, 2022

tina_dutta.jpg

Bigg Boss 16: इस बार 'बिग बॉस' (Bigg Boss) का नया सीजन लोगों को काफी पसंद आ रहा है। शो में नजर आ रहे कंटेस्टेंट लगातार पब्लिक को एंटरटेंन कर रहे हैं। कैप्टनशिप को लेकर लगातार खींचतान जारी रही। अंत में अब्दु रोजिक ( Abdu Rozik ) को नया कैप्टन घोषित किया गया। इस के अलावा हाल में टीना दत्ता ( Tina Dutta )के साथ भी एक बड़ी घटना घटी।

दरअसल टीना को 'बिग बॉस'के शो में एक बुरी खबर मिली है। उनकी पेट डॉग 'रानी'की मौत हो गई। हाल ही में आए एपिसोड के दौरान 'बिग बॉस' टीना को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं। अंदर पहुंचते ही वह टीना को बताते हैं कि बाहरी दुनिया में उनके निजी जीवन में आईं कुछ परिस्थितियों की वजह से उन्हें कुछ देर के लिए घर से बाहर जाना होगा। 'बिग बॉस' का यह निर्देश सुनते ही टीना चौंक जाती हैं और कुछ समय के लिए बिग बॉस के घर से बाहर चली जाती हैं, जहां उन्हें पता चलता है कि उनके पेट डॉग 'रानी' का निधन हो गया है।

यह वक्त उनके लिए काफी दुखद है। फैंस को टीना को ऐसे देखना बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा। लगातार टीना के फैंस उन्हें संतावना दे रहे हैं।