
जब इस मशहूर एक्टर की 10 साल की बेटी ने पूछा- 'पापा आप इतने गंदे सीन फिल्म में क्यों कर रहे हैं, जवाब हैरान कर देगा...
बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर स्टार Sharman Joshi आज अपना 40 वां birthday मना रहे हैं। फिल्म स्टाइल से लोगों को हंसाने वाले स्टार शरमन ज्यादातर अपनी कॅामेडी जॅानर की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन शरमन ने कई सीरियस फिल्मों में भी काम किया है। हाल में एक्टर फिल्म 'हेट स्टोरी 3' में नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने अभिनेत्री जरीन खान संग बेहद बोल्ड सीन फिल्माए थे, लेकिन जब उनकी बेटी ने इन सीन को लेकर सवाल किया तो शरमन हैरान रह गए।
जी हां, बता दें कि फिल्म 'हेट स्टोरी 3' में शरमन ने जरीन खान के साथ हॅाट सीन कर सबको चौंका दिया था। इस फिल्म में उन्होंने बेहद बोल्ड सीन जरीन के साथ किए थे। हालांकि दोनों ने फिल्म में पति-पत्नी का किरदार निभाया था।
वहीं, शरमन की बेटी को पापा शरमन की यह चीज बिल्कुल पसंद नहीं आई थी और उन्होंने शरमन से घर आते ही सवाल किया था कि 'पापा आप इतने गंदे सीन फिल्म में क्यों कर रहे हैं।'
इससे उनकी बेटी खयाना बेहद खफा हो गई थीं। शरमन ने जब अपनी बेटी के इस सवाल को सुना तो वह जवाब ही नहीं दे पाए। आखिर वो उस समय 10 साल की बच्ची को कैसे समझाते। बाद में शरमन ने मुश्किल से अपनी बेटी को ये समझाया था कि वो एक कलाकार हैं और उन्हे जो काम करने को निर्देशक कहता है वो उन्हें करना पड़ता है। फिल्म में शरमन के अलावा करण सिंह ग्रोवर, जरीन खान और डेजी शाह पर भी बोल्ड सीन फिल्माए गए थे।
Published on:
28 Apr 2019 08:48 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
