
इम्तियाज खान का हुआ देहांत
नई दिल्ली। फिल्म शोले में गब्बर का किरदार निभाने वाले दिवंगत अमजद खान ( Amjad Khan ) के भाई इम्तियाज खान ( Imtiaz Khan ) का मुंबई में निधन हो गया है। 77 साल के इम्तियाज को सोमवार शाम हार्ट अटैक आने से उनका देहांत हो गया। उनके देहांत की खबर की पुष्टि करते हुए ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ( Atul Mohan ) ने एक ट्वीट किया। उन्होंने इम्तियाज की तस्वीर को शेयर कर इमोशनल संदेश लिखा है- दिग्गज अभिनेता और दिंवगत अमजद खान के भाई गुजराती स्टेज-फिल्म,टीवी और कृतिका देसाई के पति, हिंदी फिल्म सिनेमाजगत के एक्टर इम्तियाज खान का निधन हो गया है। वो यादों की बारात,दयावान,जैसी फिल्मों में नज़र आए। उनके परिवार के साथ हमारी प्रार्थना है। बता दें इम्तियाज एक एक्टर और डायरेक्टर थे।
इम्तियाज के देहांत की खबर को सुनकर सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जावेद जाफरी ( Javed Jaffrey ) ने उनके देहांत पर शोक जताया है। इम्तियाज को श्रद्धांजलि देते हुए जावेद जाफरी ने उनके भाई अमजद खान संग उनकी तस्वीर को पोस्ट किया है। इस तस्वीर में उन्होंने लिखा- सीनियर एक्टर इम्तियाज का देहांत हो गया। फिल्म गैंग में उनके साथ काम किया था। बेहतरीन और शानदार एक्टर। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।
बता दें इम्तियाज खान की पत्नी कृतिका देसाई खान ( Kurtika Desai Khan ) टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। कृतिका टीवी शो, उतरन, मेरे आंगन में, और फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उनके पति के निधन की खबर सुन उनके फैंस और परिवार वाले उन्हें संवेदनाएं दे रहे हैं।
Published on:
17 Mar 2020 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
