
Yami gautam
लॉकडाउन के कारण सभी लोग घरों में कैद हैं। सेलेब्स भी अपने घर में ही समय बिता रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से उनके घर में झाडू—पोंछा, खाना बनाने वाले लोग नहीं आ रहे हैं। इस वजह से बॉलीवुड और टीवी स्टार्स को अपने घरेलू काम खुद ही करने पड़ रहे हैं। वे तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।
यामी ने बनाया स्क्रब
सारे सैलून बंद होने की वजह से यामी गौतम होम-मेड प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल कर रही हैं। एक होम-मेड स्क्रब बनाया है। एक्ट्रेस ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा,'घर पर स्क्रब बनाया,हैशटैग स्टे होम स्टे सेफ।' यामी कुकिेंग में भी हाथ आजमा रही हैं। हाल ही में उन्होंने ग्लूटिन फ्री ब्रेड बेक की थी।
कैटरीना ने किए बर्तन साफ
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी अपने घरेलू काम खुद ही कर रही हैं। हाल ही उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे घर के बर्तन साफ करती नजर आईं। इस पोस्ट पर दीपिका पादुकोण ने भी कमेंट किया। इससे पहले कैटरीना ने एक और वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वे फर्श पर झाडू लगाती नजर आ रही थीं।
View this post on InstagramA post shared by Preity G Zinta (@realpz) on
प्रीति जिंटा
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी घर में रहकर खाना बनाना सीख रही हैं। उन्होंने मसाला डोसा बनाया और इसकी तस्वीर पोस्ट की। कैप्शन में उन्होंने लिखा, फाइनली, मैंने सीख लिया है कि मसाला डोसा कैसे बनाया जाता है।'
आदित्य ने किया गार्डन साफ
बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर की एकि तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें वे अपने गार्डन को झाडू से साफ करते नजर आ रहे हैं।
डेजी शाह ने काट भिंडी
एक्ट्रेस डेजी शाह ने एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वे भिंडी काटती नजर आ रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'भिंडी से टमाटर की तरफ बढ़ते हुए। सेल्फ आइसोलेशन, कुछ भी करो, बस घर पर रहो।'
सिद्धार्थ शुक्ला ने बनाया खाना
टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे कुकिंग करते नजर आए। बता दें कि बिग बॉस के घर में भी उन्हें किचन की जिम्मेदारी दी गई थी।
Published on:
28 Mar 2020 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
