क्या आप जानते हैं बॉलीवुड की उस फिल्म के बारे में जिसे बनने में लगे 23 साल?
Published: Dec 22, 2021 02:21:13 pm
चलिए जानते हैं एक ऐसी फिल्म के बारे में जो 23 साल में बनकर तैयार हुई थी और रिलीज के समय निर्देशक समेत दो हीरो और हीरोइन नहीं थे दुनिया में। जी हां, एक ऐसी फिल्म जिसके बनाने की शुरुआत सन 1963 में की गई और साल 1986 में यह बनकर तैयार हुई।


क्या आप जानते हैं बॉलीवुड की उस फिल्म के बारे में जिसे बनने में लगे 23 साल?
भारतीय फिल्मों का हिस्ट्री लगभग 110 साल पुरानी है। इस बीच इंडस्ट्री ने मदर इंडिया, मुगल-ए-आज़म, शोले, आंधी, गोलमाल, जाने भी दो यारो, मासूम, सारांश, गाइड और प्यासा जैसे कई बेहतरीन फिल्में बनाई। ये सभी फिल्में अपने आप में नायाब हैं। ये बात बहुत ही आम है कि फिल्मों को बनने में समय लगता है। ऐसे में कई बार फिल्मों को बनने 6 महीने लगते हैं, तो कई बार 1-2 साल भी लग जाते हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म है, जिसे बनने में 1 या 2 साल नहीं बल्कि 23 साल लगें हैं।