scriptबॉलीवुड का फूटा कांग्रेस पर गुस्सा, कहा- ‘गुंडों की पार्टी’ में जो भी इनके खिलाफ हो उन्हें खत्म कर देते हैं | Bollywood Reaction On Priyanka Chatuvedi Tweet | Patrika News
मनोरंजन

बॉलीवुड का फूटा कांग्रेस पर गुस्सा, कहा- ‘गुंडों की पार्टी’ में जो भी इनके खिलाफ हो उन्हें खत्म कर देते हैं

हाल में कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ( Priyanka Chaturvedi ) ने कांग्रेस को लेकर एक ट्टीट किया।

Apr 17, 2019 / 07:25 pm

Amit Singh

bollywood-reaction-on-priyanka-chatuvedi-tweet

bollywood-reaction-on-priyanka-chatuvedi-tweet

देश में इन दिनों हर तरफ चुनावी सरगर्मी देखने को मिल रही है। बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है। हाल में कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ( Priyanka Chaturvedi ) ने कांग्रेस को लेकर एक ट्टीट किया। इस ट्टीट में उन्होंने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए जिसे लेकर कई बॉलीवुड फिल्ममेकर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

https://twitter.com/INCIndia?ref_src=twsrc%5Etfw

फिल्म मेकर विवके अग्निहोत्री ( Vivek Agnihotri ) ने यह ट्टीट शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रियंका आपके लिए दुख होता है। अब लाल बहादुर शास्त्री के परिवार के बारे में सोचिए जिसने इस नाइंसाफी को झेला है। यह परिवार उन सभी को खत्म कर देता है जो उनके खिलाफ हो। आप राहुल गांधी से ज्यादा स्मार्ट हैं जिसका आप कीमत अदा कर रही हैं। कृपया सच्चाई जानने के लिए ‘द ताशकंद फाइल्स’ देखें।’

 

https://twitter.com/priyankac19?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं अशोक पंडित ने लिखा, ‘कांग्रेस गुंडों की पार्टी है। भगवान का शुक्रिया की आपको इसका अनुभव हुआ। क्या आप बीजेपी से जुड़ रही हैं?’

प्रियंका चतुर्वेदी ने एक पत्रकार के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह बहुत दुखद है कि अपना खून-पसीना बहाने वालों की जगह कांग्रेस पार्टी में कुछ खराब आचरण करने वाले लोगों को तरजीह दी जा रही है। मैंने पहले भी अपनी पार्टी के लिए लोगों की आलोचना और गालियां खाई हैं, लेकिन अब पार्टी के अंदर ही मेरे साथ दुर्व्यवहार करने वालों को, मुझे धमकी देने वालों को बगैर किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।’

https://twitter.com/BJP4India?ref_src=twsrc%5Etfw

Home / Entertainment / बॉलीवुड का फूटा कांग्रेस पर गुस्सा, कहा- ‘गुंडों की पार्टी’ में जो भी इनके खिलाफ हो उन्हें खत्म कर देते हैं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो