
Bollywood star Ranveer Singh hangs out with Hollywood actor Ben Affleck at NBA games
Ranveer Singh hangs out with Ben Affleck: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह को खेलों से बहुत प्यार हैं। उन्हें क्रिकेट और फुटबॉल मैंचों के दौरान कई बार स्टेडियम में स्पॉट किया गया है। वह इन खेलों को देखने के साथ-साथ इन्हें खेलने में भी दिलचस्पी रखते हैं। हाल ही में उन्हें एनबीए टूर्नामेंट में स्पॉट किया गया। इस दौरान की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में रणवीर बास्केटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। लेकिन लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान उस तरफ तब आकर्षित हुआ जबा उनके साथ हॉलीवुड के सुपरस्टार बेन एफ्लेक भी नजर आए। बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'बैटमैन vs सुपरमैन' में बैटमैन का किरदार निभाने वाले बेन एफ्लेक की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
टूर्नामेंट के दारैन बेन एफ्लेक और रणवीर सिंह की हुई मुलाकात
इन तस्वीरों और वीडियो में रणवीर सिंह और बेन एफ्लेक एक-दूसरे से बात करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, दोनों एक एनबीए टूर्नामेंट में साथ नजर आए थे। यह गेम शक्रवार को अमेरिका के साल्ट लेक सिटी 'उताह' में खेला गया था। रणवीर सिंह ड्वेन वेड की ऑल सेलिब्रिटी टीम का हिस्सा है। बता दें, रणवीर सिंह दरअसल भारत में एनबीए इंडिया के ब्रांड अम्बेसडर है। वह एक मैच खेलने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी मुलाकात बेन एफ्लेक से हुई है।
इस टीम का हिस्सा थे रणवीर सिंह
उताह में इस मौके पर कई अन्य सितारे भी दिखाई दिए। रणवीर की बात करें तो वह मियामी हीट के दिग्गज ड्वेन वेड की टीम के लिए खेले। वह एनबीए ऑल स्टार सेलिब्रिटी खेल में दूसरी बार भाग लेने पहुंचे थे। रणवीर के अलावा शांग ची की भूमिका निभाने वाले मार्वल स्टार सिमू लियू और कॉमेडियन हसन मिन्हाज भी वेड की टीम का हिस्सा थे। इस टीम ने रेयान स्मिथ की टीम को एक रोमांचक मैच में 81-78 से हरा दिया।
एनबीए इंडिया ने शेयर की तस्वीर
वहीं, दूसरी तरफ एनबीए इंडिया ने रणवीर सिंह और बेन एफ्लेक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। जहां रणवीर सिंह को टीम की ड्रेस में देखा जा सकता है। वहीं, बेन एफ्लेक लाइट स्वेटर और ब्राउन पेंट पहले नजर आए। एनबीए इंडिया द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर के केप्शन में दोनों स्टार्स को 'गली बॉय' और 'गॉन गर्ल' कह कर इंट्रोड्यूस किया गया है। बॉलीवुड और हॉलीवुड के इन एक्टर्स की साथ की यह तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।
इस फिल्म में नजर आने वाले हैं रणवीर सिंह
बात करें, रणवीर के वर्कफ्रंट की तो उनकी पिछली फिल्म का नाम 'जयेश भाई जोरदार' था। यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। वहीं अब वह अपनी अगली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म इसी साल 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़ें: 'तेज़ाब' के रीमेक में इस एक्ट्रेस संग रोमांस करते आएंगे रणवीर सिंह
Published on:
19 Feb 2023 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
