28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुपम खेर: कुछ लोगों को गुस्सा आएगा फिर भी ऐसा करूंगा, लोग बोले- बीवी के लिए किया गया हर जुर्म माफ है

आते ही अभिनेता ने पीएम मोदी और अक्षय कुमार के इंटरव्यू की जमकर प्रशंसा की। अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया...

2 min read
Google source verification
anupam kher

anupam kher

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का खुलकर समर्थन करने वाले बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अमरीकी टीवी सीरीज 'न्यू एम्सटर्डम' करके वापस इंडिया आ गए हैं। आते ही अभिनेता ने पीएम मोदी और अक्षय कुमार के इंटरव्यू की जमकर प्रशंसा की। अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल से एक घोषणा की है।

अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक पोस्ट की है जिसें उन्होंने लिखा है, प्रिय मित्रों! अगले कुछ हफ्तों तक मेरी पोस्ट्स किरण खेर के चुनाव प्रचार के बारे में होगी। मुझे पता है कि इससे कुछ लोगों को बुरा लगेगा लेकिन मैं फिर भी ऐसा करूंगा। इसलिए एक बार फिर....... बिल्कुल सही।'

अनुपम के इस पोस्ट पर देखते ही देखते कमेंट्स की झड़ी लग गई। अधिकतर लोगों ने उनके अधूरे वाक्य 'इसलिए एक बार फिर....... बिल्कुल सही' को पूरा करते हुए लिखा, फिर एक बार मोदी सरकार। हालांकि कई लोगों ने अनुपम को इस पोस्ट के लिए आड़े हाथों लिया। एक यूजर ने कहा, 'आप इन दिनों ही क्यों पिछले 5 साल से ये ही कर रहे हो।'

इनमें से कुछ कमेंट्स अनुपम खेर के बयान की चुटकी लेते नजर आए। एक यूजर ने लिखा, 'नहीं सर हमें पता है, वैसे भी आदमी की क्या हस्ती है कि अपनी पत्नी को मना कर दे। ज़िंदा रहना है ना!!!' एक अन्य ने लिखा, 'पत्नी के लिए करना पड़ता है'। अपने नाम के साथ चौकीदार उपनाम लगाए एक यूजर ने लिखा, ' अनुपम जी, बीवी के लिए किया गया हर जुर्म माफ है।