28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड स्टार्स से राजनेता बने ये दिग्गज लोकसभा चुनावों में अपनी पुरानी पार्टी को ही दे रहे चुनौती!

लोकसभा चुनाव में इस बार कई चेहरे ऐसे हैं जो पहले बॉलीवुड से थे।

2 min read
Google source verification
Shatrghan sinha and PM Modi

Shatrghan sinha and PM Modi

राजनीति एक ऐसी चीज है जहां दोस्त और दुश्मन वक्त के साथ बदलते रहते हैं। कहते हैं राजनीति में ना कोई किसी का दुश्मन है और ना कोई किसी का दोस्त। फायदे के लिए सगे भाई का भी गला काटने से नहीं चूकते और वक्त पड़ने पर दुश्मन को भी लगे लगा लेते हैं। लोकसभा चुनाव में इस बार कई चेहरे ऐसे हैं जो पहले बॉलीवुड से थे। हालांकि पिछले काफी समय से वे राजनीति में सक्रिय हैं। राजनीति में आने पर पहले ये किसी दूसरी पार्टी में थे लेकिन अब ये दिग्गज नेता इन चुनावों में अपनी पुरानी पार्टी से ही दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा
बॉलीवुड से राजनेता बने शत्रुघ्‍न सिन्‍हा भाजपा के सासंद हैं। लेकिन वे पिछले कुछ समय से बागी तेवर दिखा रहे हैं। वे काफी समय से मोदी सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। साथ ही विपक्षी दलों के नेताओं के साथ मंच भी साझा कर रहे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि वे बीजेपी को छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। बता दें कि पिछले दिनों ने उन्‍होंने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी की भी जमकर प्रशंसा की थी। माना जा रहा है कि वे कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ सकते हैं।

जया प्रदा
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रहीं जया प्रदा कभी समाजवादी पार्टी की नेता रहीं हैं। लेकिन अब उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है। पार्टी ने अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा को यूपी के रामपुर से लोकसभा का टिकट भी दे दिया है। यहां से वे सपा नेता आजम खान को टक्कर देंगी।