26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ बेडरूम ही नहीं, इन स्टार्स के बाथरूम के वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे आप

सेलेब्रिटीज की जिंदगी चमक-दमक से भरी होती है। उनके दिन की शुरुआत से लेकर अंत तक सब कुछ लग्जरी होता है। सिर से लेकर पैर तक वे बस स्टाइल औऱ ग्लैमर से भरे हुए होते हैं। कुछ ऐसा ही माहौल उनके आस-पास भी आपको मिल जाएगा।

2 min read
Google source verification
bollywood_actress_in_bathroom.jpg

ACTRESSES LUXURY BATHROOM

सेलेब्रिटीज के गार्डेन से लेकर डाइनिंग हॉल तक और बेडरूम से लेकर बाथरूम तक सबकुछ इतना लग्जीरियस होता है कि फैंस और आम इंसान बस देखता ही रह जाए। हालांकि इसमें शौक का भी बड़ा हाथ होता है। किसी को सादगी से रहना पसंद है तो किसी को स्टाइल से उठने बैठने का शौक होता है। हाल ही में हमने देखा कि सेलेब्स के बेडरूम के साथ-साथ उनके बाथरूम भी उतने ही स्टाइलिश हैं जितने की वे खुद।
यह भी पढ़ेंः नोरा फतेही के डांस के पीछे है गुरु रंधावा का हाथ, शेयर किया नोरा फतेही का ये VIDEO
दरअसल कुछ वक्त पहले कोविड के चलते कुछ स्टार्स ने हैंड वॉश को लेकर एक कैंपेन चलाया था जिसके दौरान ही कई स्टार्स के लग्जरी बाथरूम की झलक देखने को मिली। इसके अलावा भी कई स्टार्स अपनी सेल्फी शेयर कर चुके हैं जो उनके लग्जीरियस बाथरूम में क्लिक की हुई हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, स्टार्स के बाथरूम इतने लग्जीरियस है कि फैंस उनसे अपनी नजर हटा नहीं पा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः शिल्पा शेट्टी ने खतरों के खिलाड़ी विनर अर्जुन बिजलानी की ली मदद, शमिता के लिए कह दी ये बात
प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा के बाथरूम को देखकर लगता है कि इसमें बहुत ज्यादा दिखावे के लिए कुछ नहीं है। बाथरूम की दीवारें व्हाइट टेक्सचर की है। जिसके साथ एक क्यूट सी लैंप भी देखी जा सकती है।

कॉर्टनी कर्दाशियां का बाथरूम भी काफी बड़ा है। इसमें गोल्डन कलर का शानदार बाथटब भी आप देख सकते हैं। वॉल्स को ग्रे कलर के मार्बल से फ्रेम किया गया है।

दिया मिर्जा का प्रकृति के लिए उनका प्यार छुपाए नहीं छुपता। इसकी एक झलक उनके बाथरूम में भी देखने को मिलती है, जहां शीशे के पास उन्होंने एक प्यारा से प्लांट लगाया है।

सेलेना गोमेज के बाथरूम की झलके उनके वीडियो के जरिए देखने को मिल जाती है। उनका बाथरूम भी व्हाइट कलर का है जिसमें बड़ी-बड़ी विंडो भी देखी जा सकती हैं।

दीपिका पादुकोण ने भी दिया मिर्जा और प्रियंका चोपड़ा की तरह एक कैंपेन के लिए वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसके चलते उनके बाथरूम की झलक देखने को मिली।