
‘थंगालान’ का अनदेखा वीडियो
Chiyaan Vikram: साउथ इंडियन स्टार विक्रम चियां अपना 57वां जन्मदिन आज मना रहे हैं। इनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए उनकी अपकमिंग फिल्म का एक अनदेखा वीडियो शेयर किया गया है।
विक्रम चियां की अपकमिंग फिल्म ‘थंगालान’ के मेकर्स ने उनके जन्मदिन पर ये तोहफा सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके डायरेक्टर पा रंजीत ने फिल्म का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है। इसमें चियान विक्रम एक्शन कॉम्बैट सीक्वेंस करते हुए देखा जा सकता है।
बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi
वीडियो में विक्रम चियान (Chiyaan Vikram) कई प्रकार के हथियार चलाते दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद विक्रम ने भी अपनी ट्विटर अकाउंट से टीम को धन्यवाद देते हुए इसे शेयर किया है। यहां देखिए वीडियो:
ये फिल्म 1900 के दशक की शुरुआत में ऐतिहासिक कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें आदिवासी नेता 'थंगालान' (Thangalaan) की स्टोरी है जिसने अंग्रेजों का जमकर विरोध किया था। इसमें पार्वती थिरुवोथु, मालविका मोहनन, पसुपति, डेनियल कैल्टागिरोन जैसे सितारे हैं।
फिल्म इसी साल यानी 2024 में रिलीज होगी। थंगालान को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
Updated on:
17 Apr 2024 03:09 pm
Published on:
17 Apr 2024 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
