जयपुरPublished: Oct 26, 2021 08:58:16 pm
Deovrat Singh
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स फेज 4 में नए सुपरहीरोज को इंट्रोड्यूज कर रहा है। मार्वल ने तीन सोलो मूवीज से ज्यादा किसी भी सुपरहीरो को रिपीट नहीं किया है। हालांकि, थॉर बने क्रिस हेसवर्थ इसका अपवाद हैं।
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स फेज 4 में नए सुपरहीरोज को इंट्रोड्यूज कर रहा है। मार्वल ने तीन सोलो मूवीज से ज्यादा किसी भी सुपरहीरो को रिपीट नहीं किया है। हालांकि, थॉर बने क्रिस हेसवर्थ इसका अपवाद हैं। खबर है कि 'लव एंड थंडर' के बाद क्रिस तीन सोलो थॉर मूवी और करेंगे। इस तरह मार्वल में 6 सोलो मूवी करने वाले वह पहले एक्टर होंगे। क्रिस अब तक 9 फिल्मों में गॉड ऑफ थंडर की भूमिका निभा चुके हैं। 'लव एंड थंडर' को ऑस्कर विनर निर्देशक ताइका वैटीटी निर्देशित कर रहे हैं। खबर है कि मार्वल स्टूडियो ने उनके अनुबंध को आगे बढ़ा दिया है।