scriptChris to do 3 solo movies with Marvel | मार्वल के साथ 3 सोलो मूवी और करेंगे क्रिस | Patrika News

मार्वल के साथ 3 सोलो मूवी और करेंगे क्रिस

locationजयपुरPublished: Oct 26, 2021 08:58:16 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स फेज 4 में नए सुपरहीरोज को इंट्रोड्यूज कर रहा है। मार्वल ने तीन सोलो मूवीज से ज्यादा किसी भी सुपरहीरो को रिपीट नहीं किया है। हालांकि, थॉर बने क्रिस हेसवर्थ इसका अपवाद हैं।

Chris and marvel

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स फेज 4 में नए सुपरहीरोज को इंट्रोड्यूज कर रहा है। मार्वल ने तीन सोलो मूवीज से ज्यादा किसी भी सुपरहीरो को रिपीट नहीं किया है। हालांकि, थॉर बने क्रिस हेसवर्थ इसका अपवाद हैं। खबर है कि 'लव एंड थंडर' के बाद क्रिस तीन सोलो थॉर मूवी और करेंगे। इस तरह मार्वल में 6 सोलो मूवी करने वाले वह पहले एक्टर होंगे। क्रिस अब तक 9 फिल्मों में गॉड ऑफ थंडर की भूमिका निभा चुके हैं। 'लव एंड थंडर' को ऑस्कर विनर निर्देशक ताइका वैटीटी निर्देशित कर रहे हैं। खबर है कि मार्वल स्टूडियो ने उनके अनुबंध को आगे बढ़ा दिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.