
International Kolkata Film Festival : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में इस समय 28वें इंटरनेशनल कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स शाहरुख खान, अमिताभ और जया बच्चन, सौरव गांगुली, अरिजीत सिंह और कई अन्य हस्तियों ने शिरकत की। इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी समारोह में उपस्थित रहीं। यहां उन्होंने मांग की कि सिनेमा आइकन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भारतीय और विश्व सिनेमा में उनके योगदान के लिए भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। इस दौरान अमिताभ ने भी मंच से भाषण दिया और कई विषयों पर बात की।
बता दें कि कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में 28वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने दर्शकों को संबोधित किया। अपने भाषण के दौरान सीएम बनर्जी ने कहा कि महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भारतीय और विश्व सिनेमा में उनके अपार योगदान के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। इस दौरान बिग बी ने भारतीय सिनेमा के इतिहास बात करते हुए केआईएफएफ के 28वें संस्करण की शुरुआत की घोषणा की।
अपने संबोधन में अमिताभ बच्चन ने ऐतिहासिक फिल्मों के मौजूदा ब्रांड को काल्पनिक राष्ट्रवाद में डूबा हुआ बताया। उन्होंने कहा कि 'प्रारंभिक समय से ही पौराणिक फिल्मों और समाजवादी सिनेमा से लेकर एंग्री यंग मैन के आगमन तक, मोरल पुलिसिंग के साथ-साथ काल्पनिक अंधराष्ट्रवाद से घिरे ऐतिहासिक ऐतिहासिक ब्रांड के आगमन तक सिनेमा सामग्री में कई बदलाव हुए हैं। हर श्रेणी ने दर्शकों को उस समय की राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर प्रतिबिंबित किया है।'
महानायक ने आगे कहा कि अब भी भारतीय सिनेमा द्वारा "नागरिक स्वतंत्रता और स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जा रहे हैं"। केआईएफएफ में, 80 वर्षीय दिग्गज अभिनेता के जीवन और कार्यों पर एक प्रदर्शनी फिल्म महोत्सव के दौरान प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें उद्घाटन फिल्म 'अभिमान' रही।
Published on:
16 Dec 2022 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
