30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं रहे दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड विजेता के विश्वनाथ, फिल्म इंडस्ट्री में शेाक की लहर, अनिल कपूर ने दी श्रद्धांजलि

K Viswanath Pass Away : तेलुगू सिनेमा के दिग्गज निर्देशक के विश्वनाथ पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनका अचानक दुनिया से चले जाना न सिर्फ तेलुगु सिनेमा बल्कि बॉलीवुड जगत के लिए भी अपूर्ण क्षति है।  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Feb 03, 2023

dadasaheb_phalke_award_winning_director_k_vishwanath_passes_away_anil_kapoor_paid_tribute.jpg

साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशक के विश्वनाथ (K Viswanath) ने 92 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन की खबर आते ही ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। के विश्वनाथ का निधन गुरुवार रात हुआ है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बता दें कि साल 2017 में उन्हें भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च पुरस्कार दादासाहेब फाल्के से सम्मानित किया गया था। निर्देशक बनकर पहचान बनाने वाले के विश्वनाथ (K Viswanath Death) ने अपने पूरे जीवनकाल में पांच बार नेशनल अवॉर्ड और 10 फिल्मफेयर अपने नाम किए थे।


खबरों के मुताबिक, के विश्वनाथ पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें बढ़ती उम्र की समस्याएं थीं। उनका अचानक दुनिया से चले जाना न सिर्फ तेलुगु सिनेमा बल्कि बॉलीवुड जगत के लिए भी अपूर्ण क्षति है। साल 1992 में के विश्वनाथ को कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने रघुपति वेंकैया अवॉर्ड और नागरिक सम्मान से सम्मानित किया था। के विश्वनाथ (K Viswanath MOvies) ने साल 1995 में फिल्म 'गोवरम' से बतौर निर्देशक अपना करियर शुरू किया था। इस फिल्म में अक्किनेनी नागेश्वर राव लीड रोल में थे।


यह भी पढ़े - हो जाइए तैयार! इन 7 कारणों से सनी देओल की गदर 2 बॉक्‍स ऑफिस पर ला देगी तूफान

बता दें कि निर्देशक के विश्वनाथ की फिल्म को समाज में उत्थान के लिए जाना जाता है। उनकी फिल्में जाति, रंग, विकलांगता, लैंगिक भेदभाव, कुप्रथा, शराब और सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों के मुद्दे को संबोधित करने के लिए जानी जाती हैं। फिल्म जगत में शोक की लहर छाई हुई है। अनिल कपूर ने ट्विटर पर इस महान कलाकार को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, के विश्वनाथ जी आप से मैंने बहुत कुछ सीखा है। फिल्म ईश्वर के सेट पर आपके साथ मुझे मंदिर में होने का एहसास देता था... आप मेरे गुरु हैं...


वहीं तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी के विश्वनाथ के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं स्तब्ध हूं! श्री के विश्वनाथ की क्षति भारतीय/तेलुगु सिनेमा और मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से एक अपूरणीय शून्य है! कई प्रतिष्ठित, कालातीत फिल्मों के नायक! द लेजेंड... शांति !!'

यह भी पढ़े - साल 2023 में कायम रहेगी शाहरुख खान की बादशाहत, एक्‍सपर्ट्स बोले- पठान से ज्यादा हिट होगी जवान और डंकी!