30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी दिया और साहिल की लव स्टोरी! मैनहेटन में लोगों के बीच किया था…

दीया मिर्जा और साहिल सांघा ने मिलकर एक प्रोडक्शन कंपनी खोली। दोनों ने मिलकर पहली फिल्म बनाई उसका नाम था 'लव, ब्रेकअप जिंदगी।'

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Aug 02, 2019

dia mirza and sahil sangha

dia mirza and sahil sangha

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) इन दिनों अपने पति साहिल सांघा (Sahil Sangha) से अलग होने की खबरों के लेकर सुर्खियों में हैं। इस खबर ने यकीनन सभी को चौंका दिया है। दीया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद इस बात का ऐलान किया है। ऐसे में सभी के जहन में एक ही सवाल है कि क्यों।

दीया ने बताया कि वो और उनके पति साहिल सांघा ने 11 साल के रिलेशन के बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है। दीया ने लिखा कि फैसला आपसी सहमति से लिया गया है। खैर, वक्त के साथ बहुत से हालात बदल जाते हैं। एक वक्त था जब दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए थे। बता दें 18 अक्टूबर 2014 को दीया मिर्जा और साहिल सांघा ने शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात 2009 में हुई थी। साहिल किसी फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर दीया के पास गए थे, इसके बाद दोनों की मुलाकातें शुरू हुईं, लंबे समय ने दोनों ने एक दूसरे को डेट किया। दोनों अक्सर बॉलीवुड पार्टीज में साथ दिखा करती थीं। दीया चाहती थीं कि साहिल उन्हें शादी के लिए प्रपोज करें लेकिन साहिल ने इसमें खूब वक्त लिया, साहिल ने रिलेशनशिप के 6 साल हो जाने के बाद दीया को शादी के लिए प्रपोज किया।

क्या आप जानते हैं साहिल और दीया एक अवॉर्ड फंक्शन के लिए न्यूयॉर्क गए हुए थे, इसी दौरान साहिल ने मैनहेटन के ब्रुकलेन ब्रिज घूमने गए, वहां कपल्स सनसेट देखने जाते हैं। पुल के बीचो-बीच घुटने के बल बैठकर साहिल ने दीया को प्रपोज किया और उन्हें रिंग पहनाई। यह नजारा वहां मौजूद पर्यटकों ने भी देखा और दोनों को चीयर किया। इसके बाद दोनों ने 18 अक्टूबर 2014 को शादी कर ली।

शादी में दीया डिजायनर ऋतु कुमार की हरे और गोल्डन रंग के लहंगे में नजर आईं, वहीं साहिल ने डिजायनर राघवेंद्र राठौड़ की शेरवानी पहनी थी। इसके बाद दीया मिर्जा और साहिल सांघा ने मिलकर एक प्रोडक्शन कंपनी खोली। दोनों ने मिलकर पहली फिल्म बनाई उसका नाम था 'लव, ब्रेकअप जिंदगी।'