28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनंत अंबानी के खास दोस्त ने पहना ऐसा हार, उठने लगे सवाल, ईशा अंबानी से है कनेक्शन

जल्द ही मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ( Anant Ambani ) की राधिका मर्चेंट ( Radhika Merchant ) से शादी होने जा रही है।

2 min read
Google source verification
did-radhika-merchant-wear-isha-ambani-necklace

did-radhika-merchant-wear-isha-ambani-necklace

उद्योगपति मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani ) के बच्चों ईशा अंबानी ( Isha Ambani ) और आकाश अंबानी ( Akash Ambani ) हाल में शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों की शादी आलीशान तरीके से हुई। इस शादी में देश से लेकर विदेश से मेहमानों ने शिरकत की। अब ऐसी खबरें हैं कि जल्द ही मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ( Anant Ambani ) की राधिका मर्चेंट ( Radhika Merchant ) से शादी होने जा रही है।

खबरों के मुताबिक यह कपल लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहा है। हालाांकि दोनों के रिश्ते को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसी बीच राधिका मर्चेंट एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। यह फोटो आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के शादी की है। इस तस्वीर में राधिका एक खूबसूरत नेकलेस पहने नजर आ रही हैं।

लेकिन अगर इस तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो पता चलता है कि राधिका ने जो हार पहना हुआ है कुछ इसी तरह का हार ईशा अंबानी पिछले साल एक पूजा समारोह में पहना था। बता दें, राधिका मर्चेंट एंकर हेल्थकेयर के CEO और वाईस चेयरमैन विरेन मर्चेंट की बेटी हैं।