28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को बचाने पर इस बॉलीवुड डायरेक्टर ने दी चीन को चेतावनी..

चीन ने अपने वीटो पॉवर का इस्तेमान कर जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित होने से बचा लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Masood azhar and Ashok pandit

Masood azhar and Ashok pandit

चीन ने अपने वीटो पॉवर का इस्तेमान कर जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित होने से बचा लिया। बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद ने ही हाल में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया था। इस हमले में 40 से ज्यादा सैनिक शहीद हो गए थे। अब सोशल मीडिया पर चीन के इस कदम की काफी आलोचना हो रही है। Twitter पर #China, #MasoodAzhar और #UNSC ट्रेंड कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड से भी इस पर रिएक्शन आ रहे हैं। फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के को प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने एक ट्वीट करते हुए चीन को चेतावनी दी है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'एक दिन हाफिज सईद और उसका गैंग चीन को निगल जाएगा। कल चीन में आतंकवाद की शुरुआत हो गई है।' पुलवामा हमले के बाद ही भारत ने विश्व समुदाय से मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने की मांग की थी। भारत के अनुरोध के बाद ही यूएन में इस प्रस्ताव को लाया गया था।

ज्ञातव्य है कि अशोक पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वे देश से जुड़े अधिकतर मसलों पर ट्वीट करते हैं। वे इंडियन फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) के अध्यक्ष भी हैं।