
Vijay Deverakonda Liger : साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) अपनी आखिरी फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म की फंडिंग को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हैदराबाद में बुधवार को 9 घंटे से ज्यादा समय तक एक्टर से पूछताछ थी। ये पूछताछ ED ने FEMA (फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्टर) जांच के सिलसिले में विजय से उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'लाइगर' के लिए धन की सोर्सिंग के मामले में हैदराबाद में पूछताछ की थी। वहीं पूछताछ के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए विजय देवरकोंडा ने कहा कि उन्होंने फिल्म 'लाइगर' से संबंधित ED द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब दिए हैं।
बता दें कि विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' (Vijay Devarakonda Liger) के संबंध में ED कथित भुगतान और धन के सोर्सिंग की जांच कर रहा है। जिसके चलते ही एक्टर से हैदराबाद आफिस (Hyderabad office) में 9 घंटे से ज्यादा देर तक पूछताछ की गई। सूत्रों ने आगे ये भी खुलासा किया है कि हैदराबाद में हुई पूछताछ कथित तौर पर दुबई भेजे गए पैसे और फिर भारत में उसके लेन-देन के संबंध में हुई है। ऐसा मानना जा रहा है कि जांच में तेलंगाना के एक राजनेता (Telangana-based politician) भी शामिल हो सकते हैं।
वहीं पूछताछ के बाद एक्टर ने प्रवर्तन निदेशालय के इस इंटेरोगेशन (Vijay Deverakonda ED Interogation) को अपने फैंस के लव का साइड इफेक्ट्स और प्रॉब्लम बताया है। उन्होंने कहा कि जो प्यार और स्नेह आप सभी देते हैं, उसके चलते कुछ समस्याएं और दुष्प्रभाव होंगे। लेकिन यह एक एक्सपीरियंस है और यह जीवन है। मुझे जब बुलाया गया तो मैंने अपनी ड्यूटी निभाई। मैंने सभी सवालों के जवाब दिए हैं। एक्टर से जब पूछा गया कि क्या उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, तो उन्होंने नहीं में जवाब दिया।
Published on:
01 Dec 2022 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
