2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एल्विश यादव हैं 2 नंबरी! पहले चुराए G20 में गमले, फिर किया ‘कोबरा कांड’ जानें कब-कब विवादों में रहे यूट्यूबर

Elvish Yadav Case: एल्विश यादव पर सांप तस्करी से पहले गलमा चोरी और कई बड़े आरोप भी लगे थे, आईये जानते हैं कब-कब क्या हुआ था।

2 min read
Google source verification
elvish_yadav_controversy.jpg

एल्विश यादव का कोबरा कांड से लेकर सलमान खान तक विवाद

Elvish Yadav Controversy: यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) एक बार विवादों की वजह बन गए हैं, और विवाद भी ऐसा जिसमें उनकी गिरफ्तारी हो सकती है और 6 साल की सजा भी। मामला कोई मामूल नहीं बल्कि रेव पार्टी का है, जी हां वहीं रेव पार्टी जिसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लाड़ले पहले ही फंस चुके हैं और जेल की हवा भी खा चुके हैं, अब ऐसे ही केस में बिग बॉस 17 ओटीटी विनर भी कटघरें में आ चुकें हैं। मामला जहरीले सांपों के जहर की अवैध सप्लाई से जुड़ा हुआ है, जिसका इस्तेमाल रेव पार्टी में नशे के लिए किया जाता है।

एल्विश यादव का विवादों में आना कोई नई बात नहीं है, वह हमेशा से विवादों से घिरें रहे हैं, पहले भी यूट्यूबर को नाम कई बड़े विवादों में सामने आ चुका हैं, फिर चाहे वह गमला चुराने वाला केस हो या फिर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप हो। एल्विश पर कई बार सोशल मीडिया के जरिए नफरत फैलाने के आरोप भी लग चुके हैं।

मार्च 2023 में गमले चोरी के वीडियो हुए थे वायरल
गुरुग्राम में मार्च 2023 में G20 की सजावट के लिए गमलों से सजावट की गई थी, सड़क के साइड में गमले लगाए गए थे, इसी दौरान वहां गमले चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें SUV कार से कुछ लोग गमलों को दिल्ली- गुड़गांव हाईवे के शंकर चौक से चुराते हुए दिखे थे। हरियाणा पुलिस ने इस मामले में मनमोहन यादव नाम के शख्स को गिरफ्तार भी किया था, लेकिन लोगों ने फोटो और वीडियो शेयर करते हुए दावा किया था कि जिस कार से गमले चोरी किए गए वह एल्विश यादव की थी या एल्विश उसे इस्तेमाल करते थे। हालांकि, एल्विश ने बाद में सफाई जारी करते हुए कहा था कि गमला चोरी से उनका कोई कनेक्शन नहीं है।

एल्विश यादव ने सलमान खान पर भी लगाए थे बड़े आरोप
साल 2019 में एल्विश ने सलमान खान (Salman Khan) पर एक बड़ा रोस्ट वीडियो बनाया था। इसमें उन्होंने कहा था कि पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सलमान खान से डरती है और तो और सलमान खान विवेक ओबेरॉय का करियर तक खा गए। फिर भी किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वह सलमान खान से कुछ बोल सके। वह इंडस्ट्री में सिर्फ महिलाओं को लॉन्च करते हैं, जरूरतमंदों की मदद भी करते हैं और उन पर अपनी कार भी चढ़ा देते हैं। उन पर हिट एंड रन और काले हिरण का केस चल रहा है वह फिर भी खुलेआम घूम रहे हैं। एल्विश ने सलमान पर कई और आरोप लगाए थे, उन्होंने आगे कहा था कि सलमान सूरज पंचोली जैसे अपराधियों की भी मदद करते हैं।

एल्विश यादव है मास्टरमाइंड?
एक बार फिर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, उनपर आरोप है कि वह अपने गैंग के साथ रेव पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल करते है, नोएडा पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को अरेस्ट भी कर लिया है, उनके पास से नौ जहरीले सांप बरामद किए गए हैं। जहर भी बरामद किया गया है। वहीं, इस पूरे मामले में एल्विश यादव का नाम भी सामने आ रहा है। उनके खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है, इसके बाद ही उनका रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने खुद को बेकसूर बताया है।

वहीं, पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) की फाउंडर मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने कहा है कि वह यूट्यूब एल्विश यादव गले में सांप डालता था, तब हमने पाया कि वह सांप का जहर भी बेचता है। मेनका गांधी ने खुलासा किया कि उन्होंने एल्विश को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया था।