
Evelyn Sharma Mother to be on Second Time
Evelyn Sharma : बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले साल कई सेलेब्स के घर नन्हीं किलकारी गूंजी है। जिसमें आलिया-रणबीर, बिपाशा-करण सिंह ग्रोवर समेत कई स्टार्स शामिल हैं। अब बॉलीवुड की एक और हसीना के घर नन्हा मेहमान आने वाला है। एक्ट्रेस एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) जन्द ही दोबारा मां बनने वाली हैं। उन्होंने यह गुड न्यूज हाल ही में अपने फैंस के साथ शेयर की है। एवलिन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेबी बंप की तस्वीरें शेयर की हैं। जिसके बाद से ही फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
एलविन शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबी बंप की फोटो शेयर की है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस की खुशी और उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखा जा सकता है। इस गुड न्यूज को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'तुम्हें अपनी बाहों में पकड़ने का और इंतजार नहीं कर सकती !! 💖बेबी #2 ऑन द वे!
बता दें कि एलविन शर्मा ने साल 2021 में इंडो-ऑस्ट्रेलियाई डेंटल सर्जन और बिजनेसमैन तुषान भिंडी संग शादी रचाई थी। शादी के बाद ही वह एक बेटी की मां बनीं। इस बीच उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली। हालांकि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
एवलिन शर्मा के करियर की बात करें तो उन्होंने हॉलीवुड फिल्म 'टर्न लेफ्ट' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। साल 2012 में 'सिडनी विद लव' से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके बाद वह 'यारियां', 'मैं तेरा हीरो', 'हिंदी मीडियम' जैसी तमाम फिल्मों में वो नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा एवलिन ने साउथ सिनेमा में भी हाथ आजमाया। उन्हें साल 2019 में आखिरी बार फिल्म 'साहो' और 'एक्स-रे' में देखा गया था। फिलहाल अब वह अपनी शादीशुदा लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं।
Published on:
17 Jan 2023 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
