scriptSushant Singh Rajput pet Dog Fudge death sister priyanka singh share emotional post fans get emotional | सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ढाई साल बाद उनके डॉग फज ने दुनिया को कहा अलविदा, भावुक हुए फैंस | Patrika News

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ढाई साल बाद उनके डॉग फज ने दुनिया को कहा अलविदा, भावुक हुए फैंस

locationमुंबईPublished: Jan 17, 2023 11:22:47 am

Submitted by:

Jyoti Singh

Shushant Singh Rajput Dog : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के करीब ढाई साल बाद उनके सबसे करीबी डॉग फज का निधन हो गया है। इस बात की एक्टर की बहन ने दी है। जिसके बाद से ही सुशांत के फैंस दुखी हैं और सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

sushant_singh_rajput_pet_dog_fudge_death_sister_priyanka_singh_share_emotional_post_fans_get_emotional.jpg
Shushant Singh Rajput Dog Fudge Death
Shushant Singh Rajput Dog Death : सुशांत सिंह राजपूत (Shushant Singh Rajput Suicide) की मौत को करीब ढाई साल हो चुके हैं। उनकी अचानक हुई मौत ने फिल्म जगत से लेकर आम इंसान तक हर किसी को दंग कर दिया था। उनकी मौत पर यकीन कर पाना हर किसी के लिए काफी मुश्किल था। दरअसल, एक्टर ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी। भले ही आज एक्टर इस दुनिया में नहीं हों लेकिन अपने फैंस के दिलों में वह आज भी जिंदा हैं। इस बीच सुशांत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि एक्टर की मौत के करीब ढाई साल बाद उनके डॉग फज (Shushant Singh's Dog Fudge) ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.