
facebook-partners-with-t-series-zee-music-yash-raj-films-to-license
आज के दौर में जहां एक तरफ विभिन्न म्यूजिक कंपनीज से म्यूजिक लाइसेंस लेने को लेकर जंग चला करती है उसी दौर में फेसबुक इंडिया ने टॉप म्यूजिक कंपनीज जैसे- टी सीरीज, जी म्यूजिक कम्पनी, यश राज फिल्म्स के साथ अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर वीडियोज, मैसेज और कहानी इस्तेमाल करने के लिए पार्टनरशिप घोषित की है। अब यूजर्स फेसबुक और साथ ही इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में संगीत के जरिए अपनी भावनाओं को शेयर कर सकेंगे।
फेसबुक इंडिया के निर्देशक व पार्टनरशिप हेड मनीष चोपड़ा ने कहा, 'अब लोग फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो में संगीत को शामिल कर पाएंगे और उन्हें दोस्तों व परिवार के साथ अपनी यादों को साझा करने व भावनाएं जाहिर करने के और विकल्प मिलेंगे। 'फेसबुक ने 40 से ज्यादा देशों के संगीत समुदाय के साथ साझेदारी की है। भारत के यूजर्स अब अपने पोस्ट और वीडियोज में लाइसेंस इंडियन म्यूजिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह के पार्टनरशिप के बाद अब यूजर्स अपने फेवरेट ट्रेक्स को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Published on:
15 Mar 2019 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
