8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पठान की सक्सेस के बाद KGF मेकर्स ने शाहरुख खान से मिलाया हाथ? हिंदी फिल्म के लिए किया अप्रोच!

KGF Makers approach Shahrukh Khan for Hindi Film : शाहरुख खान की फिल्म पठान की जबरदस्त सफलता के बाद खबर है कि साउथ की सुपरहिट फिल्म केजीएफ के मेकर्स ने किंग खान को हिंदी फिल्म के लिए अप्रोच किया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Feb 02, 2023

fact_check_did_kgf_makers_hombale_films_approach_shahrukh_khan_for_hindi_film_after_pathaan.jpg

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी कमबैक फिल्म 'पठान' (Pathaan) की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। रिलीज के 8वें दिन फिल्म ने सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' को पछाड़कर देशभर में करीब 349 करोड़ की कमाई कर डाली है। इससे पहले शाहरुख की फिल्म ने साउथ की सुपरहिट फिल्में 'बाहुबली 2' और 'केजीएफ 2' का रिकॉर्ड ध्वस्त किया था। इसी बीच अब खबर आ रही है कि पठान की धुआंधार कमाई और बड़ी सफलता के बाद 'केजीएफ' (KGF) मेकर्स ने किंग खान को एक हिंदी फिल्म के लिए अप्रोच किया है।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'केजीएफ 1' और 'केजीएफ 2' जैसी ब्लॉकबस्टर पैन इंडिया फिल्में देने वाला प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स अब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ एक हिंदी फिल्म बनाना चाहता है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि शाहरुख खान की फिल्म पठान दुनियाभर में अपनी सफलता के झंडे गाढ़ रही है। इंडिया से लेकर विदेशों तक लोग पठान पर अपना प्यार बरसा रहे हैं। हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है, यह तब पता चला जब 'केजीएफ' के मेकर्स से बातचीत की गई।

यह भी पढ़े - पाकिस्तान में गैर कानूनी तरीके से दिखाई जा रही शाहरुख खान की पठान, टिकट की कीमत उड़ा देगी होश

बता दें कि जब होम्बले फिल्म्स के मालिक विजय किर्गंदुर से पूछा गया कि उन्होंने शाहरुख खान को अप्रोच किया है तो उन्होंने कहा कि अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है। विजय किर्गंदुर ने क्लियर किया कि उन्होंने हिंदी फिल्म के लिए न तो शाहरुख खान से बात की है और न ही उनके असोसिएट्स से। साथ ही यह भी कहा कि जब तक कोई अच्छी हिंदी स्क्रिप्ट नहीं मिल जाती, तब तक वह कोई हिंदी फिल्म नहीं बनाएंगे।


गौरतलब है कि शाहरुख खान की 'पठान' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद से बॉलीवुड के दिन फिर गए हैं। जो बॉलीवुड लंबे अरसे से एक अदद हिट के लिए तरस रहा था, उसके लिए सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख की जोड़ी एक मसीहा बनकर सामने आई। फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद बॉलीवुड एक बार फिर उड़ान भर रहा है। वहीं जब इस पर विजय किर्गंदुर से जब पूछा गया कि क्या इससे साउथ सिनेमा पर प्रभाव पड़ेगा? तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह किसी भी फिल्म इंडस्ट्री (नॉर्थ या फिर साउथ) को प्रभावित करेगा। उन्होंने कहा कि 'पठान' की सफलता फिल्म निर्माताओं को अच्छी फिल्में बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

यह भी पढ़े - पठान की आंधी ने 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया कोहराम, टाइगर जिंदा है को धकेल फिल्म ने छापे इतने करोड़

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो पठान के बाद अब वे 'जवान' (Jawan) और 'डंकी' (Dunki) में नजर आएंगे। 'जवान' 2 जून को रिलीज होगी। फिल्म में नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण, सुनील ग्रोवर और प्रियामणि समेत कई स्टार्स हैं। इसके अलावा शाहरुख, सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' (Tiger 3) में कैमियो में नजर आएंगे।