scriptPathan box office collection day 8 shahrukh khan deepika padukone film beat tiger zinda hai and earned more than 349 crore | पठान की आंधी ने 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया कोहराम, टाइगर जिंदा है को धकेल फिल्म ने छापे इतने करोड़ | Patrika News

पठान की आंधी ने 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया कोहराम, टाइगर जिंदा है को धकेल फिल्म ने छापे इतने करोड़

locationमुंबईPublished: Feb 02, 2023 09:40:16 am

Submitted by:

Jyoti Singh

Pathaan Box Office Collection Day 8 : शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई से सुनामी ला दी। किंग खान की दीवानगी लोगों के सिर चढ़ कर बोल रही है। फिल्म हर दिन ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अब उसने सलमान खान की फिल्म का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया है।

pathan_box_office_collection_day_8_shahrukh_khan_deepika_padukone_film_beat_tiger_zinda_hai_and_earned_more_than_349_crore.jpg
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) की आंधी बॉक्स ऑफिस पर थमती नहीं दिख रही है। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही ताबड़तोड़ कमाई करती जा रही है। आलम ये है कि पठान ने 8वें दिन धुंआधार कमाई करते हुए सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' (Tiger Zinda Hai) को पीछे छोड़ दिया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, पठान ने रिलीज के आठवें दिन यानी बुधवार को करीब 19.50 करोड़ कमाए हैं। जिसके बाद टोटल बिजनेस 349.75 करोड़ यानी 350 करोड़ से 25 लाख कम हुआ है। जबकि टाइगर जिंदा है का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 339.16 करोड़ रुपये था।


Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.