15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Tv Serials: फैंस हुए निराश! जल्द ऑफ-एयर होंगे आपके पसंदीदा ये 3 टीवी सीरियल

TV serials will soon go off-air: मनोरंजन की दुनिया में कुछ पॉपुलर टीवी सीरियल अब अलविदा कहने जा रहे हैं। तो आईए जानें की इस लिस्ट में कौन- कौन सीरियल है शामिल…

फैन हुए निराश! जल्द ऑफ-एयर होंगे आपके पसंदीदा ये 3 टीवी सीरियल
पॉपुलर टीवी सीरियल

Tv Serials: आईपीएल के बाद टीवी की दुनिया में बड़े बदलाव आने वाले हैं, जिसके चलते कई मशहूर शो बंद हो जाएंगे। जी हां, सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे ये पॉपुलर टीवी सीरियल अब अलविदा कहने जा रहे हैं। इन शो में 'गुम है किसी के प्यार में' जैसे हिट ड्रामा से लेकर 'महादेव' जैसे बड़े बजट के पौराणिक शो शामिल हैं। ये बदलाव दर्शकों की बदलती पसंद और टीआरपी के खेल का नतीजा हैं, जो नए शो के लिए रास्ते खोलेंगे।

गुम है किसी के प्यार में (स्टार प्लस )

स्टार प्लस का टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' 5 साल पहले साल 2020 में शुरू हुआ था। इस शो ने कई सालों तक TRP चार्ट पर राज किया है। बता दें कि भाविका शर्मा और परम सिंह इस शो के लीड हैं, लेकिन कभी अनुपमा को टक्कर देने वाला ये शो अब उतनी TRP नहीं बटोर पा रहा है और यही कारण है कि स्टार प्लस का ये शो बंद हो रहा है।

लाफ्टर शेफ्स 2 (कलर्स टीवी)

कुकिंग के साथ कॉमेडी का तड़का लगाने वाला शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' भी अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। इस मजेदार शो को भारती सिंह होस्ट करती हैं। दरअसल जुलाई के आखिर तक इसका ग्रैंड फिनाले होने वाला है, जिसके बाद ये सीजन खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Kajol का बड़ा खुलासा: क्या स्टारकिड Nysa Devgan बॉलीवुड में करने वाली हैं धमाकेदार एंट्री?

शिव शक्ति – तप त्याग और तांडव (कलर्स टीवी)

कलर्स टीवी का पौराणिक सीरियल 'शिव शक्ति- तप त्याग और तांडव' भी एक सफल सफर के बाद खत्म हो रहा है। इस शो में भगवान शिव और शक्ति के रिश्ते को बखूबी दिखाया गया था और इसकी कहानी को खूब सराहा गया था, लेकिन अब ये शो जल्द ही बंद होने वाला है।