28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिलीज से 1 दिन पहले ही ‘कलंक’ पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, करण जौहर पर लटकी तलवार

यह मल्टीस्टारर फिल्म अपने स्टारकास्ट के साथ ही अपनी टाइम लिमिट के कारण भी काफी चर्चा में है।

2 min read
Google source verification
film-exhibitors-unhappy-with-kalank-movie

film-exhibitors-unhappy-with-kalank-movie

इस हफ्ते करण जौहर की फिल्म 'कलंक' सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त (Alia Bhatt, Varun Dhawan, Aditya Roy Kapoor, Sonakshi Sinha, Madhuri Dixit, Sanjay Dutt) अहम किरदारों में हैं। यह मल्टीस्टारर फिल्म अपने स्टारकास्ट के साथ ही अपनी टाइम लिमिट के कारण भी काफी चर्चा में है। दरअसल सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद इस फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 48 मिनट है। अब इसी बात को लेकर सिनेमाघर मालिक थोड़े चिंतित नजर आ रहे हैं।

सिनेमाघर मालिकों का कहना है कि फिल्म के लंबे होने के कारण उनकी कमाई पर भी फर्क पड़ेगा। उनका कहना है कि इंटरवल और विज्ञापनों का टाइम जोड़ने के बाद फिल्म का एक शो तकरीबन 3 घंटे 20 मिनट की हो जाएगी। इस तरह हम दिन भर में एक शो कम दिखा पाएंगे और हमारी कमाई पर फर्क पड़ेगा।

ऐसा भी माना जा रहा है कि काफी लंबी फिल्म होने के कारण इसकी टिकट भी दूसरी फिल्मों की तुलना में महंगी होंगी। सिनेमाघर मालिकों को इस बात का भी डर है कि इसका असर दर्शकों की
तादाद पर भी पड़ सकता है। हालांकि अगर फिल्म अच्छी निकलती है तो यह सारी अटकलों के बावजूद मूवी अच्छी कमाई करेगी।