फिल्म में प्रभास, राणा डुग्गुबाती, तमन्ना भाटिया और अनुष्का शेट्टी मुख्य भूमिका में होंगे तो वही राम्या कृष्णन, सत्यराज, नासिर, अदिवि सेश, तनिकेल्ला भरणी और सुदीप भी अहम किरदार में हैं। बाहुबली के दूसरे पार्ट को लेकर दर्शकों के उत्साह एस एस राजमौली ने यह कहकर और बढ़ा दिया है कि वे चाहते हैं कि फिल्म का तीसरा पार्ट भी बनाया जाए। बाहुबली साल 2015 की मेगा हिट साबित हुई थी।