31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाहुबली 2 की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, अब पता चलेगा कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?

आखिरकार इंतजार खत्म हो गया। अब आपको अपने इस सवाल का जवाब मिल जाएगा कि क्यों कटप्पा ने बाहुबली को मार डाला।

1 minute read
Google source verification

image

Sangeeta Chaturvedi

Mar 03, 2016

Bahubali Part 2 Release Date

Bahubali Part 2 Release Date


आखिरकार इंतजार खत्म हो गया। अब आपको अपने इस सवाल का जवाब मिल जाएगा कि क्यों कटप्पा ने बाहुबली को मार डाला।


साल 2015 की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली: द बिगनिंग का अंत यही हो जाता है। खैर अब दर्शकों के सामने इस सवाल का जवाब लेकर आ रही है इस फिल्म की सीक्वल बाहुबली: द कंनक्लूजन। बाहुबली के प्रशंसकों के लिए ये खुशखबरी है कि ये फिल्म 14 अप्रैल 2017 को रिलीज होने वाली है। यह जानकारी जाने माने फिल्म समीक्षक और बॉक्स ऑफिस ट्रेड एनालिस्ट फिल्मों के कारोबार के जानकार तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी।


एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए छह सौ करोड़ रुपए का कारोबार किया था। फिल्म तेलुगु, तमिल, हिंदी और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई थी। गौरतलब है कि पहले बाहुबली का दूसरा पार्ट इसी साल आने वाला था, लेकिन फिल्म के कई हिस्सों को दोबारा शूट करना पड़ा, जिसकी वजह से इसे 2017 में रिलीज करने का फैसला किया गया।




फिल्म में प्रभास, राणा डुग्गुबाती, तमन्ना भाटिया और अनुष्का शेट्टी मुख्य भूमिका में होंगे तो वही राम्या कृष्णन, सत्यराज, नासिर, अदिवि सेश, तनिकेल्ला भरणी और सुदीप भी अहम किरदार में हैं। बाहुबली के दूसरे पार्ट को लेकर दर्शकों के उत्साह एस एस राजमौली ने यह कहकर और बढ़ा दिया है कि वे चाहते हैं कि फिल्म का तीसरा पार्ट भी बनाया जाए। बाहुबली साल 2015 की मेगा हिट साबित हुई थी।

ये भी पढ़ें

image