scriptGadar 2 New Poster Out Sunny Deol Ameesha Patel film Releasing on 11th August 2023 in Theaters | इस दिन हथौड़ा लेकर सिनेमाघरों में गदर मचाने आएंगे तारा सिंह, जारी हुई फिल्म की रिलीज डेट | Patrika News

इस दिन हथौड़ा लेकर सिनेमाघरों में गदर मचाने आएंगे तारा सिंह, जारी हुई फिल्म की रिलीज डेट

locationमुंबईPublished: Jan 26, 2023 03:05:12 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Gadar 2 Poster Out : सनी देओल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी मच अवेटेड फिल्म 'गदर 2' का फर्स्ट लुक पोस्टर सोयाल मीडिया पर शेयर किया है। पोस्टर के साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी है। जिसे जानने के बाद दर्शक फिल्म के लिए और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।

gadar_2_new_poster_out_sunny_deol_ameesha_patel_film_releasing_on_11th_august_2023_in_theaters.jpg
Sunny Deol : अपने ढाई किलो के हाथ के लिए मशहूर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर सुपरहिट फिल्म 'गदरः एक प्रेम कथा' (Gadar: Ek Prem Katha) के सीक्वल 'गदर 2' (Gadar 2: The Katha Continues) के लिए सुर्खियों में बने हैं। जब से गदर 2 की फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है, उसके बाद से ही फैंस में फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना है। हर कोई जानने को उत्सुक है कि फिल्म दोबारा कब रिलीज हो रही है। ऐसे में आपके लिए खुशखबरी है। मेकर्स ने बता दिया है कि 22 साल बाद फिर तारा सिंह अपनी लेडी लव सकीना के साथ बड़े पर्दे पर कब लौट रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म से एंग्री यंग लुक देते हुए सनी का फर्स्ट लुक पोस्टर (Gadar 2 Poster) भी जारी किया गया है। जो अब सोशल मीडिया पर छा गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.