गदर 2 में हुई सनी देओल की बहू की एंट्री, इस एक्ट्रेस संग इश्क फरमाएंगे तारा और सकीना के बेटे
मुंबईPublished: Feb 28, 2023 02:50:07 pm
Gadar 2 : सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की रिलीज अभी काफी दूर है लेकिन इससे पहले ही फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त बज बना हुआ है। वह फिल्म से जुड़ी हर अपडेट के लिए बेताब रहते हैं। इस बीच गदर 2 में तारा सिंह की बहू की एंट्री पर बना सस्पेंस उठ गया है।
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। जब से फिल्म के दूसरे पार्ट के आने की खबर आई है, उसके बाद से ही फैंस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट के लिए बेताब रहते हैं। जाहिर है कि साल 2001 में रिलीज हुई 'गदर' ने बॉक्स ऑफिस पर सच में गदर मचा दिया था। जिसे देखते हुए अनिल शर्मा ने फिल्म का पार्ट 2 यानी 'गदर 2' बनाने का फैसला लिया था। खास बात ये है कि फिल्म में तारा सिंह और सकीना के बेटे जीते के रोल में उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) ही नजर आएंगे। वहीं अब तारा सिंह की बहू कौन होंगी इस बात का खुलासा भी हो गया है।