3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें कौन हैं एमएम कीरावणी? जिनके नाटू नाटू सॉन्ग को मिला बेस्ट सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड

Golden Globe Awards 2023 : फिल्म आरआरआर' के सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में बेस्ट सॉन्ग चुना गया है। जिसका श्रेय इस गाने के म्यूजिक कंपोजर एम एम कीरावणी (M M Keeravaani) को दिया जा रहा है। आइए जानते हैं उनके बारे में।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Jan 11, 2023

golden_globe_awards_2023__naatu_naatu_song_know_who_is_music_composer_m_m_keeravani.jpg

RRR Film Naatu Naatu Song win Best Golden Globe Awards 2023

Naatu Naatu Song M M Keeravaani : पूरी दुनिया में फिल्म 'आरआरआर' (RRR) का डंका बजवाने वाले साउथ डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli)को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) को 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट ऑरिजिनल मोशन पिक्चर सॉन्ग की कैटेगरी में सफलता हासिल हुई है। फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' को साउथ सुपरस्टार्स राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) पर फिल्माया गया था। ऐसे में गाने ने यह बड़ी जीत हासिल कर पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन कर दिया है। इस बीच हर ओर 'नाटू नाटू' के कंपोजर एम एम कीरावणी (M M Keeravaani) की चर्चा हो रही है। आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं इस गाने के कंपोजर एम एम कीरावणी....

बता दें कि फिल्म 'आरआरआर' (RRR) का सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) को साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर एम एम कीरावणी ने कंपोज किया है। बता दें कि इनका पूरा नाम कोडुरी मराकथामनी कीरावणी है। एम एम कीरावणी आंध्र प्रदेश के रहने के वाले हैं। इन्होंने अपने शानदार संगीत का जलवा तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा की कई फिल्मों में बिखेरा है। साल 1989 से लेकर अब तक लगातार एम एम कीरावणी ने कई फिल्मों के गाने बनाए और दर्शकों का मनोरंजन किया है। ऐसे में 'नाटू नाटू' सॉन्ग को पूरी दुनिया में हिट कराने का श्रेय एम एम कीरावणी को ही दिया जा रहा है।

यह भी पढ़े - ऋतिक रोशन के लिए उमड़ा एक्स वाइफ सुजैन खान का प्यार, खास अंदाज में किया बर्थडे विश

जाहिर है कि गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 के मंच पर 'नाटू नाटू' सॉन्ग को मिली यह बड़ी कामयाबी हर किसी के लिए गौरव की बात है। ऐसे में एम एम कीरावणी ने अपने नाम खास उपलब्धि दर्ज कराई है। आज हर तरफ एम एम कीरावणी और 'आरआरआर' के 'नाटू नाटू' सॉन्ग की चर्चा हो रही है।

गौरतलब है कि साउथ की सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' (RRR) पिछले साल 24 मार्च, 2022 को रिलीज हुई थी। जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का यह सॉन्ग 'नाटू नाटू' दोनों लीड एक्टर्स पर फिल्माया गया था। फिल्म रिलीज के बाद इंडिया में तो ब्लाकबस्टर साबित हुई। साथ ही पूरी दुनिया में भी अपनी सफलता का डंका बजा रही है।

यह भी पढ़े - पठान में शाहरुख खान का एक्शन सीक्वेंस देख मुरीद हुए राम चरण, इन स्टार्स ने कही ये बात