
Before Hardik Pandya-Natasa Stankovic, these stars also get married on Valentine's Day
Valentine's Day 2023: वेलेंटाइन्स डे (Valentines Day) हर किसी के जीवन में खास होता है। इस दिन को आम इंसान से लेकर सेलिब्रिटी भी खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे के साथ डेट पर जाते हैं, अपने प्यार का इजहार करते हैं और एक-दूजे पर जमकर प्यार बरसाते हैं। मगर हमारे एंटरटेनमेंट दुनिया के कई कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने वैलेंटाइन डे को हमेशा के लिए यादगार बना लिया। बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक कई सितारे ऐसे हैं जो इस खास दिन पर शादी कर चुके हैं। खास बात तो यह है कि इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टानकोविक (Natasa Stankovic) का नाम भी शामिल होने वाला है।
जी हां, तीन साल बाद हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक एक बार फिर शादी करने जा रहे हैं। इस खास दिन पर हो रही दोनों की शादी की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के वो सितारें भी चर्चा में आ गए हैं जिन्होंने 14 फरवरी (14 February) को शादी की थी। बहुत से सेलिब्रेटी ने अपने हमसफर का हाथ थामने के लिए प्यार के दिन यानी वैलेंटाइन डे को चुना था। चलिए, आपको मिलवाते हैं वैलंटाइन डे (Valentine's Day) के दिन सात फेरे लेने वाले सितारों से।
अरशद वारसी-मारिया गोरेट्टी
बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने मारिया गोरेट्टी (Maria Goretti) से 14 फरवरी 1999 में शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात 1991 में हुई थी। पहली मुलाकात के बाद दोनों एक-दूसरे से मिलते रहे और आखिरकार आठ साल दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला किया।
राम कपूर-गौतमी गाडगिल
गौतमी (Gautami Gadgil) और राम (Ram Kapoor) की गिनती टीवी के मोस्ट रोमांटिक कपल में होती है। टीवी की दुनिया के ये आइडियल कपल सोनी टीवी के शो 'घर एक मंदिर' की शूटिंग के दौरान ही प्यार में पड़ गए। रिश्ते में आए कई उतार-चढ़ाव और घरवालों को मनाने के बाद दोनों ने शादी के लिए 14 फरवरी का दिन ही चुना।
यह भी पढ़ें: वेलेंटाइन डे पर दोबारा शादी करेंगे नताशा स्टेनकोविक-हार्दिक पांड्या, उदयपुर में बजेगी शहनाई
मंदिरा बेदी-राज कौशल
मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) और राज कौशल (Raj Kaushal) ने भी 2003 में वैलेंटाइन डे पर सात फेरे लिए थे। वैसे तो मंदिरा बेदी और राज कौशल की शादी को आज 20 साल पूरे हो गए हैं। मगर, दुखद बात ये है कि राज कौशल ने 30 जून 2021 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
रुस्लान मुमताज-निराली
टीवी शो 'कहता है दिल जी ले जरा' से फेम हासिल करने वाले एक्टर रुस्लान मुमताज (Ruslaan Mumtaz) ने साल 2014 में अपनी गर्लफ्रेंड निराली (Nirali Mehta) से शादी की थी। इनकी पहली मुलाकात श्यामक डावर की डांस अकेडमी में हुई थी। इन्होंने 14 फरवरी को कोर्ट मैरिज की थी। बाद में दोनों ने 2 मार्च 2014 को गुजराती रीति रिवाज से भी शादी की थी।
संजय दत्त-रिया पिल्लै
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपनी गर्लफ्रेंड रिया पिल्लै (Rhea Pillai) को कई साल तक डेट करने के बाद वेलेंटाइन्स डे के खास मौके पर शादी की थी। दोनों ने साल 1998 में मंदिर में सीक्रेट शादी की। हालांकि साल 2005 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।
हार्दिक पंड्या-नताशा स्टानकोविक
वैसे तो ताशा स्टानकोविक (Natasa Stankovic) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 31 मई 2021 को कोर्ट मैरिज की थी। लेकिन एक बार फिर दोनों दुबारा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। खास बात तो यह है कि दोनों ने अपनी शादी के लिए वैलेंटाइन डे को चुना है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के साथ वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने निकलीं अनुष्का शर्मा, एक दूसरे पर प्यार लुटाते दिखा कपल
Published on:
14 Feb 2023 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
