scripthate story 2 actress surveen chawla shares casting couch incident | हेट स्टोरी-2 एक्ट्रेस सुरवीन चावला की कास्टिंग काउच स्टोरी से बालीवुड में मचा तहलका | Patrika News

हेट स्टोरी-2 एक्ट्रेस सुरवीन चावला की कास्टिंग काउच स्टोरी से बालीवुड में मचा तहलका

locationनई दिल्लीPublished: Dec 16, 2021 01:32:50 pm

Submitted by:

Shivani Awasthi

सुरवीन ने बताया कि मुंबई में शुरुआती दिनों में उन्हें बॉडी शेमिंग से दो चार होना पड़ा। उस दौरान अपने वजन की वजह से उन्हें बॉडी शेमिंग से भी जूझना पड़ा।

surveen chawla
surveen chawla
बॉलीवुड और कास्टिंग काउच का पुराना नाता है। दशकों से देखा गया है कि बॉलीवुड में सेलेब्स इसका किस कदर शिकार हुए हैं। मौका पाते ही सेलेब्स अपनी उन घटनाओं को लेकर खुलकर बात करते दिखे हैं। इंडस्ट्री में न जाने कितनी एक्ट्रेसेज ने अपनी स्टोरी मीडिया से साझा की है। अब इस लिस्ट में सुरवीन चावला का नाम भी जुड़ गया है। सुरवीन चावला के लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने अपने कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस को शेयर किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.