29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कान में लुक का मजाक उड़ाने वाले एडिटर पर फिर भड़की हिना खान, दिया ऐसा करारा जवाब

एक मैगजीन के एडिटर ने हिना खान के लुक का मजाक बनाया था।

2 min read
Google source verification
hina khan

hina khan

हाल में अभिनेत्री हिना खान ने कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरे। हिना के अलावा इस फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, हुमा कुरैशी, कंगना रनौत ने भी रेड कारपेट पर अपने लुक से सुर्खियां बटोरी। बता दें कि हिना ने इस बार इस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया। यहां हिना का लुक काफी सुर्खियों में रहा। लेकिन एक मैगजीन के एडिटर ने हिना खान के लुक का मजाक बनाया था। हालांकि हिना खान एडिटर के कमेंट का जवाब पहले दे चुकी थीं लेकिन उन्होंने एक बार फिर इस पर टिप्पणी की है।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हिना खान ने कहा, 'इतने बड़े पद पर बैठे इंसान से ऐसी बातें सुनना दिल तोड़ देने वाला होता है। मुझे बुरा लगा, मैं इस बात से इंकार नहीं करूंगी। मुझे लगा कि ऐसे कमेंट की जरूरत नहीं थी।' साथ ही उन्होंने कहा,'आप को जहां पहुंचना होता है, उसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होती है। ऐसा तब करना पड़ता जब आप टीवी से बहुत पैसे कमा रहे हैं। कान में जाना कोई सरल काम नहीं है।'

बता दें कि जितेश पिल्लई ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हिना के लुक्स पर लिखा था, 'अचानक कान, चांदीवली स्टूडियो बन गया है क्या?' एडिटर के इस बयान की बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के कई सेलिब्रिटीज निंदा की थी। सलमान खान ने भी तंज कसते हुए कहा था, 'एक एडिटर के लिए ये एक जिम्मेदारी भरा कमेंट है। उन्होंने सोच-समझकर कमेंट किया है। मुझे नहीं समझ आया कि वो क्या कहना चाह रहे थे कि चांदीवली, कान बन गया या कान, चांदीवली।'