
kangna ranaut
अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि अपने शुरुआती दिनों में वह अक्सर मॉडलों की तरह अभिनय करती थीं और हमेशा उम्मीद करती थीं कि उन्हें शोबिज में स्वीकारा जाएगा। कंगना ने यहां लैक्मे फैशन वीक रैंप पर शोस्टॉपर के रूप में रैंप वॉक किया।
कई रात जागकर अभ्यास किया:
इस दौरान कंगना रनौत मीडिया से रूबरू होते हुए कहा, 'जब मैं युवा थी तो मेरे पास इस बात की कोई गारंटी नहीं थी कि मैं इस मुकाम पर पहुंच पाउंगी। लेकिन मुझे आशा थी कि मुझे स्वीकारा जाएगा। मुझे याद है कि मैंने कई रातों तक जागकर अभ्यास किया है...मैं विज्ञान की छात्रा थी और मैं बहुत मेहनती हूं।'
उम्मीद थी सपने पूरे होंगे:
उन्होंने कहा, 'मैं अक्सर रातों में उठ जाया करती थी और हील्स पहनकर कैटवॉक का प्रयास और अभिनय किया करती थी, मैं अक्सर फैशन टीवी देखा करती थी। मुझे याद है कि मैं बहुत मेहनत करती थी और उम्मीद करती थी मैं एक दिन अपने सपने को पूरा करूंगी।'
जब भी रैंप पर चलती हूं 'फैशन' फिल्म याद आती है:
31 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि जब भी वह रैंप पर चलती हैं तो उन्हें मधुर भंडारकर निर्देशित 'फैशन' के दिन याद आ जाते हैं, जिसमें उन्होंने एक सुपर मॉडल का किरदार निभाया था। उन्होंने कहा, 'मैंने सिर्फ उसी वक्त एक सुपरमॉडल का किरदार निभाया था और उसके लिए मैंने बहुत अभ्यास किया था, क्योंकि मेरी पृष्ठभूमि मॉडलिंग नहीं रही है। मैंने उससे पहली कभी मॉडलिंग नहीं की थी। इसलिए अब जब भी मैं यह करती हूं तो मुझे मेरे 'फैशन' के दिन याद आते हैं।'
Published on:
26 Aug 2018 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
