28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व कप के लिए भारतीय टीम और कप्तान के चयन पर भड़का ये बॉलीवुड स्टार, कहा- सेमीफाइनल तक भी नहीं जाएगी

इससे पहले स्टार ने चयनित खिलाड़ियों को लेकर भी अपनी भड़ास निकाली। स्टार के अनुसार, चयनित भारतीय टीम के साथ मुझे ये दिक्कत है...

2 min read
Google source verification
Indian team for world cup

Indian team for world cup

मुंबई। बीसीसीआई ने हाल में विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है। कप्तान के रूप में विराट कोहली को चुना गया है। टीम चयन की घोषणा के साथ ही विरोध में आवाजें उठने लगी हैं। ऐसे में एक बॉलीवुड स्टार ने टीम और कप्तान के नाम पर आपत्ति जाहिर की है। स्टार के अनुसार टीम का कप्तान कोहली को नहीं बनाया जाना चाहिए था। साथ ही टीम के कुछ नामों पर भी स्टार की नाराजगी है।

ये बॉलीवुड स्टार है कमाल आर खान उर्फ केआरके। केआरके का कहना है, ' सर्वे में पता चला है कि 65 प्रतिशत लोग सोचते हैं कि क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए महेन्द्र सिंह धोनी को कप्तान बनाना चाहिए, कोहली को नहीं। अगर 65 प्रतिशत लोग गलत हैं तो मैं गलत होने में खुश हूं। मात्र 35 प्रतिशत समर्थन से कोई जीत नहीं सकता है।'

इससे पहले केआरके ने चयनित खिलाड़ियों को लेकर भी अपनी भड़ास निकाली। केआरके के अनुसार, चयनित भारतीय टीम के साथ मुझे ये दिक्कत है 1. गाली देने वाला कोहली कप्तान है। 2. जडेजा चोर टीम में है। 3. विजय शंकर कौन है! 4. धोनी कप्तान नहीं है। इसका मतलब ये है कि टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच सकती है। लिखकर ले लो!'

आपको बता दें कि इन दिनों केआरके लोकसभा चुनाव और विश्व कप टीम चयन को लेकर लगातार ट्विट कर रहे हैं। उनकी राय से कोई सहमत हो या ना हो, बोलने में वह कभी भी पीछे नहीं रहते। उनके बयानों को बार-बार ट्रोल भी किया जाता रहा है।