30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसी हरकतें होती थी ‘IPL’ की देर रात तक चलने वाली पार्टियों में, क्रिकेटर्स से लेकर सेलेब्स तक नशे में करते थे…

एक वक्त था जब IPL की पार्टियां काफी मशहूर हुआ करती थीं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 19, 2019

ऐसी हरकतें होती थी IPL  की देर रात तक चलने वाली पार्टीयों में, क्रिकेटर्स से लेकर सेलेब्स तक नशे में करते थे...

ऐसी हरकतें होती थी IPL की देर रात तक चलने वाली पार्टीयों में, क्रिकेटर्स से लेकर सेलेब्स तक नशे में करते थे...

23 मार्च से IPL का 12वां सीरीज सीजन शुरू हुआ है। तभी से लोगों में इस खेल का एक्साइटमेंट देखा जा रहा है। क्रिकेट के फैंस हर साल IPL लीग का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं इस लीग को लेकर क्रिकेट खिलाड़ियों में भी खासा उत्साह देखने को मिलता है। इंडियन प्रीमियर लीग में बॅालीवुड इंडस्ट्री भी जमकर हिस्सा लेती है। वैसे भी क्रिकेट और बॅालीवुड का तो हमेशा से खास कनेक्शन रहा है।

इस लीग में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा जैसे बड़े-बड़े सेलेब्स अपनी टीम खड़ी करते हैं। क्या आप जानते हैं आईपीएल के शुरुआती दिनों में लीग शुरू होते ही खास पार्टियां ऑर्गेनाइज की जाती थी। एक वक्त था जब IPL की पार्टियां काफी मशहूर हुआ करती थीं। इस दौरान कई क्रिकेटर्स और सेलेब्स एक साथ मस्ती करते नजर आते थे।

इन पेज 3 पार्टीज में न केवल क्रिकेटर्स बल्कि कई मशहूर सेलेब्स भी पार्टी में मदहोश होते दिखाई देते थे। पहले ये पार्टीज ललित मोदी कराया करते थे।

उन दिनों पार्टीयों की खास तस्वीरें और वीडियो काफी चर्चा का विषय बनी रहती थीं। इनमें न सिर्फ भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी काफी एन्जॅाय करते थे। लेकिन जहां पार्टियों में मस्ती होती थी वहीं कभी-कभी यही पेज 3 पार्टियां बड़े विवादों का कारण बन जाती थी। कहा जाता था कि इन पार्टियों में जमकर शराब और सिगरेट का सेवन होता था।

कई बार इन पार्टियों में स्कॅाट्स के होने की भी खबर सामने आई थी जिसकी वजह से कुछ साल बाद इनपर बैन लगा दिया गया। अब ऑफिशियली आईपीएल पार्टीज का आयोजन नहीं किया जाता।